लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: January 27, 2021 23:27 IST2021-01-27T23:27:40+5:302021-01-27T23:27:40+5:30

Lt Col Rishabh Sharma cremated with state honor | लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

फरीदाबाद, 27 जनवरी फरीदाबाद के पटेल चौक स्थित श्मशान घाट पर लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ‘ध्रुव’ के पायलट थे जो गत सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी।

लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा जिले के गांव घरोड़ा के रहने वाले थे। उनका परिवार वर्तमान समय में सेक्टर-21 सी में रह रहा है। लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल का एक बेटा और मां-बाप हैं।

अधिकारियों के अनुसार पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में हेलीकॉटर के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गये थे। अस्पताल ले जाये जाने पर लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

मंगलवार देर शाम लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया था।

लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा का अंतिम संस्कार पटेल चौक स्थित स्वर्ग आश्रम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव क्षेत्र से पूर्व विधायक ललित नागर, भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा सहित हजारों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Col Rishabh Sharma cremated with state honor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे