LPG cylinder price: महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए

By विनीत कुमार | Published: March 22, 2022 07:59 AM2022-03-22T07:59:29+5:302022-03-22T08:30:59+5:30

LPG cylinder price: एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। अक्टूबर के बाद पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देश में बढ़े हैं।

LPG cylinder price hike increased by Rs 50 for first time since October 2021 | LPG cylinder price: महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए

एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये से अधिक बढ़ाए गए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में 50 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल 6 अक्टूबर, 2021 के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। वहीं इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी पिछले साल के बाद पहली बार 80 पैसे/ लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

दिल्ली और मुंबई में अब एक गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में इसके लिए आपको 976 रुपये खर्च करने होंगे। चेन्नई में इसकी कीमत 965.50 रुपये होगी और लखनऊ में यह आपको 987.50 रुपये पर मिलेगा। पटना में इसकी कीमत अब 1,039.50 रुपये होगी।

इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी 137 दिन बाद आज वृद्धि की गई। नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल भी 87.47 रुपये हो गया है। ऐसे ही मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 94.94 रुपये हो गई है, जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.78 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। चेन्नई में पेट्रोल 102.16 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद कीमतें पिछले साल से देश में स्थिर थीं। नवंबर की शुरुआत में कच्चे तेल की कीमतें 81-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थीं, जो अब 114 डॉलर प्रति बैरल हैं। माना जा रहा था कि यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा रहा था। इस बीच सूत्रों के अनुसार 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये है।

Web Title: LPG cylinder price hike increased by Rs 50 for first time since October 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे