लोकमत मीडिया कंपनी/ ग्रुप हर साल एक पार्लियामेंट्री अवार्ड समारोह का आयोजन करवाता है। जिसका आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। इस समारोह में लोक सभा और राज्य सभा सदस्यों को राज्य सभा और लोक सभा में अपना अनुकरणीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाता है। ये समारोह लोक सभा और राज्य सभा के श्रेष्ठ मेंबर्स को सम्मानित करने की एक पहल की है जो उनके इस बेहतरीन योगदान के लिए एक सराहना का प्रयास है।
लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2018 का आयोजन दिल्ली में 13 दिसम्बर को किया जा रहा है। ये समारोह दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5.30 बेज से शुरू होगा।
लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड समारोह 2018 में चार लोक सभा और चार राज्य सभा के सदस्यों को सम्मानित किया जाता है। जो कि राजनीति के दिग्गज ज्यूरी द्वारा चुना जाता है। जिनकी कैटगरी इस प्रकार है।
लोक सभा (Lok Sabha)
1- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड Lifetime Achievement Award
2- बेस्ट पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवार्ड Best Parliamentarian of the Year Award 2018(Male)
3- बेस्ट वुमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवार्ड Best Woman Parliamentarian of the Year Award 2018
4- बेस्ट डेब्यूट वुमेन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवार्ड Best Debut Woman Parliamentarian of the Year Award 2018
राज्य सभा (Rajya Sabha)
1- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड Lifetime Achievement Award
2- बेस्ट पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवार्ड Best Parliamentarian of the Year Award 2018(Male)
3- बेस्ट वुमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवार्ड Best Woman Parliamentarian of the Year Award 2018
4- बेस्ट डेब्यूट वुमेन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर अवार्ड Best Debut Woman Parliamentarian of the Year Award 2018
इस बार के समारोह में एमके नायडू, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता सुरेश प्रभु, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पीयूष गोयल सहित कई बड़े नेता बतौर चीफ गेस्ट आ सकते हैं।