लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला बोले- मॉनसून सत्र शुरू होने के 72 घंटे पहले सांसदों को कराना होगा कोरोना टेस्‍ट

By पल्लवी कुमारी | Published: August 28, 2020 08:36 PM2020-08-28T20:36:56+5:302020-08-28T20:36:56+5:30

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर संसद के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों सदनों के अधिकारियों, स्वास्थ्य मंत्रालय, डीआरडीओ तथा अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।

Lok Sabha Speaker Om Birla Get COVID-19 test done 72 hours before Monsoon Session starts | लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला बोले- मॉनसून सत्र शुरू होने के 72 घंटे पहले सांसदों को कराना होगा कोरोना टेस्‍ट

Om Birla (File Photo)

Highlightsसंसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र दो पालियों में सुबह और शाम को आयोजत होने की संभावना है।

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार (28 अगस्त) को स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स, आईसीएमआर, डीआरडीओ और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के साथ बैठक की है। बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सद के मानसून सत्र की शुरुआत से 72 घंटे पहले सांसदों से कोरोना वायरस का जांच कराना होगा। हालांकि ओम बिरला ने ये कहा है कि वह अपील करेंगे की सभी सांसद अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलने की संभावना है।

ओम बिरला ने कहा कि सांसदों के अलावा मंत्रालय के अधिकारियों, मीडिया के प्रतिनिधियों, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों सहित संसद भवन परिसर में प्रवेश करने की संभावना वाले सभी लोगों सत्र शुरू होने से पहले कोरोना वायरस की जांच कराएंगे। 

इसके अलावा संसद के मानसून सत्र के दौरान निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। संसद परिसर में भी स्वास्थ्य जांच के लिए इंतजाम किए जाएंगे। 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मानसून सत्र से संक्रमण न फैले तथा संसद चले, इसके लिए विशेषज्ञों के सुझाव के अनुसार सारी तैयारी की जाएंगी। 

जानें मानसून सत्र से और क्या-क्या तैयारी की जाएगी

बैठक के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में बैठने की व्यवस्था कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप होगी। सत्र आयोजित करने के लिये व्यापक व्यवस्था की गई है। 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान बिना छुए सुरक्षा जांच (जिरो टच) करने की व्यवस्था की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र दो पालियों में सुबह और शाम को आयोजत होने की संभावना है। समझा जाता है कि इस तरह की व्यवस्था कोविड-19 महामारी के कारण किये जाने का विचार किया गया है । 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया,  निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया, बलराम भार्गव, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भारत में कोविड-19 के ताजा अपडेट

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए। पिछले 24 घंटे में 1,057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई।

Web Title: Lok Sabha Speaker Om Birla Get COVID-19 test done 72 hours before Monsoon Session starts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे