Lok Sabha Elections: विपक्षी दलों की 12 जून को होनेवाली बैठक टली, सीएम नीतीश को कांग्रेस ने दिया झटका!, राहुल, खड़गे और स्टालिन ने कर दिया मना

By एस पी सिन्हा | Published: June 5, 2023 03:53 PM2023-06-05T15:53:40+5:302023-06-05T15:54:35+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैर भाजपा दलों यानी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल कर रहें हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं से अलग अलग मुलाकात की थी।

Lok Sabha Elections Meeting opposition parties in Patna postponed on June 12 Congress gave blow CM Nitish Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge and MK Stalin | Lok Sabha Elections: विपक्षी दलों की 12 जून को होनेवाली बैठक टली, सीएम नीतीश को कांग्रेस ने दिया झटका!, राहुल, खड़गे और स्टालिन ने कर दिया मना

नीतीश कुमार नहीं चाहतें हैं कि दूसरे पंक्ति के नेताओं के साथ इस तरह की बैठक की जाए। (file photo)

Highlightsलोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक मंच पर आकर एक रणनीति की तहत चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेरिका दौरे पर हैं। नीतीश कुमार नहीं चाहतें हैं कि दूसरे पंक्ति के नेताओं के साथ इस तरह की बैठक की जाए।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने हेतू 12 जून को बुलाई गई बैठक टल गई गई है। अब यह बैठक सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श के बाद तय होगी। ऐसी संभावना है कि 20 से 25 जून के बीच यह बैठक निर्धारित की जा सकती है।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैर भाजपा दलों यानी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल कर रहें हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं से अलग अलग मुलाकात की थी। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक मंच पर आकर एक रणनीति की तहत चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की है।

अलग अलग बैठक के बाद सभी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक 12 जून को पटना में निर्धारित की गई थी, पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और डीएमके नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने-अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते 12 जून की बैठक में शरीक होने में कठिनाई महसूस कर रहे थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेरिका दौरे पर हैं। इसलिए 12 जून की बैठक को टाल दी गई है और नये सिरे से नयी तारीख तय की जा रही है। 12 जून को बैठक आयोजित होने पर कांग्रेस ने दूसरी पक्ति के नता को भेजने की बात कही थी, पर नीतीश कुमार नहीं चाहतें हैं कि दूसरे पंक्ति के नेताओं के साथ इस तरह की बैठक की जाए।

नीतीश कुमार की कोशिश है कि इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर मजबूत फैसले लिए जाएं और उस फैसले को लागू कराने के लिए रणनीति पर भी तैयारी की जाए। तत्काल इस रणनीति पर चर्चा हो रही है कि जिस राज्य में जो दल मजबूत स्थिति में है, वह वहां लीड करेगा और अन्य दलों के नेता सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।

वहीं भाजपा के एक प्रत्याशी के खिलाफ विपक्षी दल के एक प्रत्याशी खड़ा करने की रणनीति पर भी चर्चा होनी है। वहीं 12 जून की बैठक टलने की सूचना के बाद भाजपा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहें हैं, पर इन विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना इतना आसान नहीं है। नीतीश कुमार का सपना सपना मुगेंरी लाल के हसीन सपने की तरह ही है। 

Web Title: Lok Sabha Elections Meeting opposition parties in Patna postponed on June 12 Congress gave blow CM Nitish Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge and MK Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे