तमिलनाडु: हार पर हताश प्रदेश भाजपा प्रमुख, कहा- मतदाताओं ने की भूल

By भाषा | Updated: May 23, 2019 22:04 IST2019-05-23T22:04:41+5:302019-05-23T22:04:41+5:30

‘मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। लेकिन, साथ ही कहना चाहूंगी कि तूतीकोरिन के लोगों के कल्याण के लिए कदम उठाने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।’’

Lok Sabha Elections: BJP chief, desperate for defeat in Tamil Nadu, say- mistake of voters | तमिलनाडु: हार पर हताश प्रदेश भाजपा प्रमुख, कहा- मतदाताओं ने की भूल

तमिलनाडु: हार पर हताश प्रदेश भाजपा प्रमुख, कहा- मतदाताओं ने की भूल

तमिलनाडु भाजपा ने राज्य में पूरी तरह सफाए पर कहा कि राज्य के मतदाताओं ने भूल की है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, ‘‘चुनाव नतीजे पर मेरी राय है कि लोगों ने भूल की है।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसलिए कि अगर उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों को वोट दिया होता जो भ्रष्टाचार के आरोपी नहीं हैं या सिर्फ अपने लिए राजनीति नहीं करते हैं, तो लोगों को और फायदा होता।’’ हालांकि, उन्होंने द्रमुक उम्मीदवार कनिमोई को अपनी बधाई दी है जो कि बड़े अंतर से आगे चल रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। लेकिन, साथ ही कहना चाहूंगी कि तूतीकोरिन के लोगों के कल्याण के लिए कदम उठाने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।’’ प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि दुष्प्रचार के कारण उनकी पार्टी हार गयी है । उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने विपक्षी दलों के दुष्प्रचार को सुनकर वोट किया।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा उन कारणों पर गौर करेगी कि पार्टी राज्य में चुनाव क्यों हार गई

Web Title: Lok Sabha Elections: BJP chief, desperate for defeat in Tamil Nadu, say- mistake of voters