लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: 'वसूली को चंदा कहने वाले प्रसाद को कह रहे चूरन', अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 26, 2024 18:01 IST

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव का सीधे सीएम योगी को निशाने पर लेने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव पर बीते दिनों किया गया तंज़ है।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी के आरोपों का अब अखिलेश यादव देने लगे जवाब चाचा पर सीएम योगी के किए गए तंज़ से सपा के मुखिया अखिलेश यादव बेहद आहत हुएउन्होंने कहा कि वसूली को चंदा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं

लखनऊ: किसी भी चुनाव की गर्मी में नेताओं की तीखी बयानबाजी बहुत आम है। पार्टियां और नेता एक दूसरे पर हमला करते हैं। कई बार विवादित बयान भी दिए जाते हैं, जिसका मकसद किसी खास चीज की ओर ध्यान खींचना होता है। उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हो रहा है। सत्ताधारी दल के तमाम नेता सभी तरह के मुद्दों के बीच मुसलमान, हनुमान, शरिया, पाकिस्तान, चूरन जैसे शब्द अपने संबोधन में प्रयोग कर रहे हैं। 

इटावा की एक रैली में शिवपाल सिंह यादव पर तंज़ कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हे चूरन देने की बात कही थी। अपने चाचा पर सीएम योगी के किए गए तंज़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव बेहद आहत हुए और शुक्रवार को उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि वसूली को चंदा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं। ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश के जनता इस बार सबक सीखने जा रही हैं।  

ये था सीएम योगी का तंज़  

अखिलेश यादव का सीधे सीएम योगी को निशाने पर लेने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव पर बीते दिनों किया गया तंज़ है। सीएम योगी जसवंतनगर में मैनपुरी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने गए थे। तब उन्होने शिवपाल सिंह यादव पर तंज़ कसते हुए कहा था कि उन्हे शिवपाल सिंह पर तरस आता है।

आज इनकी क्या हालत हो गई है अगर कोई कार्यक्रम होता है तो उनको बैठने के लिए सोफा नहीं मिलता है, सिर्फ हत्था मिलता है और यह चूरन खाने के आदी हो गए हैं। सीएम योगी के इस कथन पर शिवपाल सिंह यादव ने तुरंत ही पलटवार करते हुए कहा था कि ज्ञानी सीएम को यह पता नहीं है कि भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।

इसलिए अखिलेश ने सीएम योगी को लिया निशाने पर 

चाचा शिवपाल सिंह के इस कथन के बाद शुक्रवार को अखिलेश यादव ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। उन्ंहोने कहा कि वसूली को चन्दा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कहा रहे हैं। कभी ये छियालीस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते थे। इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही हैं। 

अखिलेश यादव का भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ पर इस तरह से सीधे निशाना साधने की वजह है। वजह यह है कि सपा के गढ़ को फतह करने के लिए भाजपा इस बार ख़ासी मुखर नजर आ रही हैं। जिसके चलते भाजपा ने इटावा और मैनपुरी पर फोकस बढ़ाया है और एमपी (मध्य प्रदेश) के सीएम मोहन यादव सैफई और मैनपुरी पहुँचते हैं। 

फिर सीएम योगी जसवंतनगर में शिवपाल सिंह पर तंज़ कसते हैं और 28 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री ने इटावा आने का ऐलान करते हैं। सपा के गढ़ में भाजपा नेताओं की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ही शुक्रवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी को आड़े हाथों लिया है ताकि यादव लैंड में यह संदेश दिया जा सके की समाजवादी किसी से डरते नहीं हैं और अब सीएम योगी के हर आरोप का अखिलेश यादव की तरफ से जवाब मिलेगा।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई