लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "भ्रष्टाचार था 'नमामि गंगे' में, मुझे फर्जी ढंग से फंसाया गया, मेरी पत्नी श्रीकला जौनपुर से जीत दर्ज करेंगी", सलाखों से रिहा होने के बाद धनंजय सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 1, 2024 11:38 IST

यूपी के जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद केस में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह जौनपुर में अपनी पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह के लिए प्रचार करेंगे, ताकि वो इस चुनाव में जीत हासिल कर सकें।

Open in App
ठळक मुद्देजौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद केस में खुद को बताया निर्दोषउन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ 2020 में फर्जी मामला दर्ज किया गया, नमामि गंगे में भ्रष्टाचार का मामला था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने 2020 के अपहरण और जबरन वसूली मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिले जमानत के बाद बरेली जेल से रिहा हो गये हैं। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने केस में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह जौनपुर में अपनी पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह के लिए प्रचार करेंगे, ताकि वो इस चुनाव में जीत हासिल कर सकें।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जेल से रिहा होने के बाद धनंजय सिंह ने कहा, ''मेरे खिलाफ 2020 में फर्जी मामला दर्ज किया गया था। नमामि गंगे में भ्रष्टाचार का मामला था। मैं बरेली से सीधा अपने गृहक्षेत्र जौनपुर जाऊंगा, जहां से मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, उनकी जीत के लिए मुझे प्रचार करना है।"

दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह ने 2009 में बसपा के टिकट पर जौनपुर लोकसभा सीट जीती थी। हालांकि वह इस बार मैदान में नहीं हैं क्योंकि 27 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल के अपहरण मामले में जौनपुर विशेष अदालत द्वारा दी गई उन्हें सात साल की सजा पर स्टे देने से इनकार कर दिया था।

सजा पर रोक नहीं रहने के कारण धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जौनपुर विशेष अदालत ने धनंजय सिंह को रंगदारी मांगने के आरोप में 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है। सजा के ऐलान के बाद से ही वह जौनपुर जेल में बंद थे लेकिन बाद में उन्हें बरेली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

हालांकि, अदालत ने इस मामले में उन्हें जमानत पर रिहा करने की उनकी अर्जी स्वीकार कर ली लेकिन सजा में कोई राहत नहीं दी। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची में जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट बसपा के खाते में चली गई थी। इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाले बीएसपी उम्मीदवार श्याम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जौनपुर से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय रहे कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। यहां पर समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बीएसपीजौनपुरजौनपुर लोकसभा सीटjaunpur-pcBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट