Lok Sabha Elections 2024: ''वो इंडिया नहीं 'घमंडिया' गठबंधन है, वहां जुटे सब भ्रष्ट और अहंकारी हैं'', केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीखा कटाक्ष

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 25, 2024 07:09 AM2024-01-25T07:09:09+5:302024-01-25T07:14:24+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर बेहद कड़ा तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष के खेमे में शामिल लोग इंडिया नहीं बल्कि 'घमंडिया' गठबंधन चला रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "That is not India, it is an 'arrogant' alliance, everyone gathered there is corrupt and arrogant", Union Minister Jyotiraditya Scindia's sharp sarcasm | Lok Sabha Elections 2024: ''वो इंडिया नहीं 'घमंडिया' गठबंधन है, वहां जुटे सब भ्रष्ट और अहंकारी हैं'', केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीखा कटाक्ष

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर किया बेहद कड़ा हमला उन्होंने कहा कि विपक्ष के खेमे में शामिल लोग इंडिया नहीं बल्कि 'घमंडिया' गठबंधन चला रहे हैंसिंधिया ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन पूरी तरह से खोखला और स्वार्थ से जुड़ा गठबंधन है

मुरैना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर बेहद कड़ा तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष के खेमे में शामिल लोग इंडिया नहीं बल्कि 'घमंडिया' गठबंधन चला रहे हैं।

भाजपा नेता सिंधिया की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान के मद्देनजर की गई है। सिंधिया ने बीते बुधवार को  मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन पूरी तरह से खोखला और स्वार्थ से जुड़ा गठबंधन है।

उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, "वो इंडिया नहीं बल्कि घमंडिया है क्योंकि वहां पर जुटे सभी दल भ्रष्ठ और अंहकारी हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी और दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन के लोग लाठियां और पत्थर चल रहे थे। ये लोग असम में पथराव कर रहे थे। क्या यही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा है। अब उनकी असली सच्चाई जनता के सामने उजागर हो चुकी है।"

मालूम हो कि बीते बुधवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में अकेले बंगाल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के साथ किसी भी सीट पर कोई समझौता नहीं करेगी।

एक तृणमूल नेता ने ममता बनर्जी के हवाले से कहा,  ''कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम भाजपा के खिलाफ अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है और हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।''

तृणमूल के इस कदम से साफ है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा विपक्षी गठबंधन इंडिया चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बिखर गया है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही दोनों दलों के बीच बातचीत में बुधवार को पलीता लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

इससे पहले बीते मंगलवार को बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी "अवसरवादी" नेता हैं। इसके साथ तौधरी ने यह भी कहा था कि साल 2011 के चुनाव में ममता बनर्जी पर कांग्रेस ने कृपा की थी, जिसके कारण वो सत्ता में आई थीं।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, "इस बार कांग्रेस ममता बनर्जी की दया पर चुनाव नहीं लड़ेगी। ममता बनर्जी जो दो सीटें छोड़ रही हैं, उन पर कांग्रेस ने बीजेपी और तृणमूल को हराया। कांग्रेस पार्टी जानती है कि चुनाव कैसे लड़ना है। ममता बनर्जी अवसरवादी नेता हैं, वह कांग्रेस की दया से 2011 में सत्ता में आई थीं।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "That is not India, it is an 'arrogant' alliance, everyone gathered there is corrupt and arrogant", Union Minister Jyotiraditya Scindia's sharp sarcasm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे