Lok Sabha Elections 2024: 17 लोकसभा सीट पर ‘राजनीतिक प्रभारी’ नियुक्त, जहां से औवेसी हैं सांसद, इस विधायक को दी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2024 06:42 PM2024-01-08T18:42:48+5:302024-01-08T18:44:05+5:30

Lok Sabha Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी सांसद हैं।

Lok Sabha Elections 2024 Telangana BJP elected 17 Lok Sabha election in-charge Raja Singh given responsibility of Hyderabad seat Political incharge appointed on 17 Lok Sabha seat, from where Asaduddin Owaisi is MP, responsibility given to MLA, see list | Lok Sabha Elections 2024: 17 लोकसभा सीट पर ‘राजनीतिक प्रभारी’ नियुक्त, जहां से औवेसी हैं सांसद, इस विधायक को दी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsकेंद्रीय पर्यटन मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने ये नियुक्तियां कीं।के. लक्ष्मण सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी हैं, जिसका रेड्डी वर्तमान में प्रतिनिधित्व करते हैं।आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर 2022 में निलंबित कर दिया था।

Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं को ‘राजनीतिक प्रभारी’ नियुक्त किया। विधायक टी. राजा सिंह को हैदराबाद सीट का प्रभार दिया गया हैं जहां से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी सांसद हैं।

सिंह का पार्टी से निलंबन पिछले साल रद्द कर दिया गया था। भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने ये नियुक्तियां कीं। पार्टी के राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी हैं, जिसका रेड्डी वर्तमान में प्रतिनिधित्व करते हैं।

राजा सिंह को पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर 2022 में निलंबित कर दिया था। सिंह को राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के चुनाव संबंधी कार्यों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा ने राज्य के सभी आठ नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को भी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि 'राजनीतिक प्रभारी' लोकसभा चुनाव के लिए समन्वय और प्रचार जैसे कार्यों का प्रबंधन करेंगे। पार्टी ने 2019 के आम चुनाव में तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 Telangana BJP elected 17 Lok Sabha election in-charge Raja Singh given responsibility of Hyderabad seat Political incharge appointed on 17 Lok Sabha seat, from where Asaduddin Owaisi is MP, responsibility given to this MLA, see list


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Telangana BJP elected 17 Lok Sabha election in-charge Raja Singh given responsibility of Hyderabad seat Political incharge appointed on 17 Lok Sabha seat, from where Asaduddin Owaisi is MP, responsibility given to MLA, see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे