Lok Sabha Election 2024: सपा को मिला राजा भैया का साथ, प्रतापगढ़ समेत इन सीटों के लिए किया ऐलान, BJP को बड़ा झटका!

By आकाश चौरसिया | Updated: May 15, 2024 11:39 IST2024-05-15T11:32:00+5:302024-05-15T11:39:42+5:30

Lok Sabha Election 2024: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल के प्रमुख राजा भैया ने प्रतापगढ़, कौशांबी और इलाहाबाद पर समाजवादी पार्टी के साथ जाने का ऐलान किया।

Lok Sabha Elections 2024 Raja Bhaiya announced to support SP on two seats including Pratapgarh | Lok Sabha Election 2024: सपा को मिला राजा भैया का साथ, प्रतापगढ़ समेत इन सीटों के लिए किया ऐलान, BJP को बड़ा झटका!

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsउत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही हैजहां पर लोकसभा सीटों के लिए राजा भैया ने ऐलान कर दिया उन्होंने कहा कि वो 3 सीटों पर सपा के उम्मीदवारों के साथ हैं

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सियासत में जाना-पहचाना नाम और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कौशांबी, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बीते दिन यानी मंगलवार को उनके जिले में स्थित बेंती आवास में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे थे। लेकिन, राजा भैया ने इनकी रवानगी खाली हाथ की और यही नहीं इनके जाने के बाद उन्होंने बेंती में आए हुए समर्थकों से बिना किसी दबाव के किसी भी उम्मीदवार को मत देने की घोषणा की थी। 

इस दौरान उन्होंने कहा, इस बार किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ, ऐसे में सभी सम्मानित मतदाता जहां भी इच्छा वहां वोट दें दे। आगे ये भी बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और भाजपा के इन सीटों पर प्रत्याशी उनसे मिलने आएं। माना जाता है कि इन 3 सीटों पर राजा भैया का प्रभाव और इस कारण वोटरों का रुख बदलने में ये बहुत अहम रोल निभा सकते हैं, इसलिए कोई भी राजनीतिक दल इस बात को जानते हुए किसी तरह की गलती नहीं करना चाहता। ऐसे में सभी राजा भैया से उनका समर्थन लेने के लिए घर पहुंच रहे हैं। 

हालांकि, मंगलवार को राजा भैया ने समर्थकों से कहा था आप चाहे तो भाजपा को वोट दें या सपा को ये आपका विवेक की बात है। इसके आगे समर्थकों से कहा कि जिसे भी चाहें वोट दे सकते हैं। यह जरूर कहा कि हाथ में हमेशा झंडा जनसत्ता पार्टी का ही रखें। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Raja Bhaiya announced to support SP on two seats including Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे