Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोड शो, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
By एस पी सिन्हा | Updated: May 12, 2024 20:38 IST2024-05-12T20:38:01+5:302024-05-12T20:38:01+5:30
PM Modi road show Patna: पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी रथ पर मौजूद थे।

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोड शो, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजधानी पटना में रोड शो किए जाने के दौरान सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा। सभी लोग मोदी- मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी ने ना सिर्फ बिहार में पहला रोड शो किया, बल्कि सबसे लंबा रोड शो भी रहा। पीएम मोदी ने लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा रोड शो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी रथ पर मौजूद थे।
पटना में जिस रूट से पीएम मोदी का रोड शो गुजरा, वहां लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो पीरमुहानी, उमा सिनेमा, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन जाकर समाप्त हुआ। पीएम मोदी के रोड शो के लिए सड़कों पर की गई बैरिकेडिंग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे थे। प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पूरा पटना भगवामय हो गया। पीएम मोदी के रोड शो शुरू होने के कई घंटे पहले से ही पटना के सड़कों पर लोग उतर आए थे। सभी पीएम मोदी को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि उन्हें गर्मी का भी अहसास नही हो रहा था। उधर पटना के लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवा रंग का बैनर-पोस्टर लगा लिया था। जिसमें लिखा था "मेरा घर-मोदी जी का घर"। जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा था।
भट्टाचार्य रोड से लेकर बाकरगंज तक जितने भी मकान हैं, वहां ये बैनर दिखाई दे रहे थे। सभी मकानों में रंग-बिरंगे लाइट्स भी लगाये गए थे। जिसे देखकर दिपावली का आभास हों रहा था। जिस रास्ते से मोदी जी ने रोड शो किया उस रास्ते में रोशनी की व्यापक व्यवस्था की गई थी। सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग के अंदर खड़े लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा भी कर रहे थे। वहीं, पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए थे।
एयरपोर्ट पर 100 अतिरिक्त सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया गया था। साथ ही हरेक वाच टावर के बीच में भी जवानों की तैनाती की गई थी। पुराने और न्यू टर्मिनल भवन से भी नजर रख जा रही थी। पीएम मोदी पटना पहुंचते ही पहले राजभवन गए और जलपान किया। इसके बाद पटना शहर में आयोजित रोड शो में भाग लिया। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम किया। अगली सुबह वो सबसे पहले पटना साहिब जाएंगे, जहां वो मत्था टेकेंगे। इसके बाद पीएम हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।