Lok Sabha Elections 2024: 'आपातकाल की मानसिकता वाली पार्टी को लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं', पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में कांग्रेस और राहुल को घेरा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 2, 2024 04:54 PM2024-04-02T16:54:41+5:302024-04-02T16:56:00+5:30

उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम कहते हैं ‘भ्रष्टाचार हटाओ’ लेकिन वे कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी को बचाओ’। हमारा तीसरा कार्यकाल शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं और इस तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होगी।

Lok Sabha Elections 2024 PM Modi slams Rahul Gandhi Party with Emergency mindset | Lok Sabha Elections 2024: 'आपातकाल की मानसिकता वाली पार्टी को लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं', पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में कांग्रेस और राहुल को घेरा

उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

Highlightsकांग्रेस के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात पर मौन हैं- पीएम मोदी कांग्रेस ने लोगों को चुनावी फैसले के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है - पीएम मोदी आपातकाल की मानसिकता वाली पार्टी को अब लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं - पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उस बयान के लिए निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि तीसरी बाद जीतने के बाद बीजेपी संविधान बदलने की कोशिश करेगी तो देश में आग लग जाएगी।

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, "ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात पर मौन हैं। लेकिन वो देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर BJP जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी 10 साल से इनकी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस ने लोगों को चुनावी फैसले के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है। आपातकाल की मानसिकता वाली पार्टी को अब लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस के लोगों ने अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं। इसलिए देश को बचाने के लिए, देश का भविष्य बनाने के लिए, आपकी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी के सुख और समृद्धि के लिए ये चुनाव बहुत अहम है। आज देश में BJP की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है।"

उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम कहते हैं ‘भ्रष्टाचार हटाओ’ लेकिन वे कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी को बचाओ’। हमारा तीसरा कार्यकाल शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं और इस तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता ने देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कही। क्या देश को बांटने की बात करने वालों को सजा नहीं मिलनी चाहिए? कांग्रेस ने उन्हें सजा देने के बजाय अपना एक नेता को चुनाव में टिकट दे दिया।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 PM Modi slams Rahul Gandhi Party with Emergency mindset

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे