लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "उन्होंने जैसे शिवसेना-एनसीपी को तोड़ा, वैसे वे पंजाबियों को भी तोड़ने के बारे में सोचते हैं", अरविंद केजरीवाल का पंजाब में भाजपा पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 28, 2024 14:58 IST

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि वो जैसे शिवसेना, एनसीपी को तोड़ने में सफल रहे, वैसे ही वे पंजाबियों को भी तोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी ने जैसे शिवसेना, एनसीपी को तोड़ा, वैसे ही वो पंजाबियों को तोड़ने के बारे में सोचती हैभाजपा वाले पूरे देश में तानाशाही चला रहे हैं, अमित शाह पंजाब को खुलेआम धमकी दे रहे हैंमैं कहना चाहता हूं कि अमित शाह पंजाब को धमकी न दें, इससे उन्हीं को नुकसान होगा

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ये कहने पर कि भगवंत मान सरकार 4 जून के बाद गिर जाएगी, बेहत तीखा हमला किया है। सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी सोचती है कि जैसे उन्होंने शिवसेना, एनसीपी को तोड़ा, वैसे ही वे पंजाबियों को भी तोड़ने में सफल हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ''वे पूरे देश में तानाशाही चला रहे हैं। अमित शाह ने लुधियाना में कहा कि 4 जून के बाद हमारी सरकार गिर जाएगी और भगवंत मान सीएम नहीं रहेंगे। वह पंजाब को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।''

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "सोचो जैसे उन्होंने शिवसेना और एनसीपी को तोड़ा, वैसे ही वे पंजाबियों को भी तोड़ने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अमित शाह पंजाब को धमकी न दें, इससे उन्हीं का नुकसान होगा।"

उन्होंने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार ने पंजाब के 9,000 करोड़ रुपये रोके हुए हैं। 5,500 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास निधि से हैं, जिसके माध्यम से गांवों में सड़कें बनाई जानी थीं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के पैसे का इस्तेमाल मोहल्ला क्लिनिक बनाने के लिए किया जाना था। यह उनकी गुंडागर्दी है। चुनाव के दौरान ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए।''

आप प्रमुख ने कहा कि पिछली सरकारों में व्यापारी और उद्योग राज्य से पलायन कर रहे थे जबकि आप के 2 साल के कार्यकाल में पंजाब शीर्ष पर है।

उन्होंने कहा, "जब दो साल पहले अन्य दल सत्ता में थे, व्यापारी और उद्योग पंजाब से भाग रहे थे लेकिन अब उनका पंजाब छोड़ना बंद हो गया है। हमारा प्रयास उन लोगों को वापस लाना है जो चले गए हैं, जो लोग यहां हैं उन्हें अपना व्यवसाय बनाने का अवसर देना है और पंजाब में विदेशी निवेश लाने के लिए पिछले 2 वर्षों में पंजाब में लगभग 56,000 करोड़ रुपये का निवेश शुरू हुआ है, जिससे लगभग 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। अगर इतना बड़ा निवेश आ रहा है, तो इसका मतलब है कि स्थिति में सुधार हुआ है।''

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा कि वो राज्य की सभी 13 सीटों पर पार्टी को जीत दिलाएं। उन्होंने कहा, "अगर हमारे पास केंद्र में सत्ता होगी तो हम राज्यों के मुद्दों पर लड़ सकेंगे। आज मैं आपसे पंजाब की 13 सीटें देने का अनुरोध करता हूं ताकि केंद्र से अपना अधिकार प्राप्त किया जा सके।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पंजाब लोकसभा चुनाव २०२४अरविंद केजरीवालभगवंत मानअमित शाहBJPआम आदमी पार्टीAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल