लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा-संघ मिलकर 2025 तक आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं", रेवंत रेड्डी का बेहद तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 26, 2024 07:46 IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ मिलकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। इस कारण उन्हें 400 सीटों की आवश्यकता है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा और संघ मिलकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रहे हैंतेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बेहद गंभीर आरोप भाजपा-संघ ने संविधान के साथ अंतिम युद्ध की घोषणा की है, इसमें एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को हटाना है

हैदराबाद:तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बीते गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा और संघ मिलकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। इस कारण से उन्हें 400 सीटों की आवश्यकता है।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद स्थित गांधी भवन में कहा, "उनके पास हटाने के लिए एकमात्र चीज एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण है। उन्होंने संविधान पर अंतिम युद्ध की घोषणा की है और इस युद्ध में एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को हटाना है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम रेड्डी ने आगे कहा, "भाजपा-संघ को संविधान से आरक्षण हटाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में 2/3 बहुमत की आवश्यकता है। बीजेपी इस विधेयक को पारित करने और सभी राज्यों पर दबाव बनाने की साजिश कर रही है। आरएसएस का लक्ष्य 1925 में शुरू हुआ था कि उसे 100 साल पूरे होने तक देश से आरक्षण को हटाना था। इसलिए आरएसएस 2025 तक आरक्षण हटाने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि वे 100 साल पूरे कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और दावा किया कि भाजपा का लक्ष्य बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को खत्म करना है।

सीएम रेड्डी ने कहा, "आरएसएस के कई नेता कई बार आरक्षण हटाने की बात कह चुके हैं। कई बीजेपी सांसद भी कई बार आरक्षण हटाने की बात कह चुके हैं। इसलिए आज पीएम मोदी 'अबकी बार 400 पार' का नारा देकर नाटक कर रहे हैं और बाबा साहब अंबेडकर और कांग्रेस द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को हटाने की फिराक में हैं।"

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा था कि बीजेपी तेलंगाना में मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म कर देगी और इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को देगी। अमित शाह ने हैदरबादा में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में कहा, "बीजेपी ने फैसला किया है कि वे तेलंगाना में कांग्रेस और टीआरएस द्वारा मुसलमानों के लिए किए गए आरक्षण को खत्म कर देंगे और एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण करेंगे।"

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पिछले महीने कहा था कि राज्य की कांग्रेस सरकार शिक्षा और रोजगार में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की रक्षा करेगी। तेलंगाना की 17 संसदीय सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। 2019 के आम चुनाव में, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने नौ सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने चार, कांग्रेस ने तीन और एआईएमआईएम ने एक सीट जीती।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अनुमूला रेवंत रेड्डीBJPआरएसएसतेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें