लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी को चुनाव से पहले लगा भारी झटका, सांसद मलूक नागर ने पार्टी छोड़ी, हुए राष्ट्रीय लोक दल में शामिल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 11, 2024 14:18 IST

बसपा के पूर्व सांसद मलूक नागर गुरुवार को दिल्ली में जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए।

Open in App
ठळक मुद्देबसपा के पूर्व सांसद मलूक नागर जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गएनागर ने कहा कि जब मैं सांसद बना तो आरएलडी, सपा और बीएसपी ने बड़ी भूमिका निभाई थीमलूक नागर साल 2019 के लोकसभा के चुनाव में बसपा के टिकट पर जीते थे

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद मलूक नागर गुरुवार को दिल्ली में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) में शामिल हो गए। नाहर ने कथित तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा का टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी को अलविदा कह दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बसपा छोड़ने के बाद मलूक नागर ने अपने इस्तीफे के बाद कहा, "जब मैं सांसद बना तो आरएलडी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। जयंत ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मेरे लोकसभा क्षेत्र की पांच अलग-अलग विधानसभाओं में बड़ी सभाएं कीं। इसीलिए सभी के होर्डिंग लगे थे।" 

रालोद में शामिल होने के बाद नागर ने कहा, ''पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन पार्टियों से सांसद बनने के बाद किसी ने मेरी होर्डिंग नहीं देखी क्योंकि पार्टियां अलग हो गईं। मलूक नागर तीन पार्टियों से सांसद बने हैं।''

नागर ने 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। तब बसपा का रालोद और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था। उन्होंने कहा, "मैंने पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में हमेशा संसद में कई मुद्दे उठाए और सत्तारूढ़ दल की किसी भी कमी की खुलकर आलोचना भी की।"

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने नागर का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व बसपा नेता के रालोद में शामिल होने से उनकी पार्टी के अभियान को नई ताकत मिलेगी।

चौधरी ने कहा, "राष्ट्रीय लोक दल को नई ताकत मिलेगी और हमारे तत्काल 2024 के अभियान और एनडीए को मदद मिलेगी। मैं हरा धागा बांधकर उनका स्वागत करता हूं, जो किसानों के साथ हमारे संबंध का प्रतीक है।"

समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में बोलते हुए चौधरी ने कहा कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि लोग पिछड़े क्यों रह रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजनीति की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें।

चौधरी ने कहा, "अल्पसंख्यक समुदायों के बारे में बात करना गलत नहीं है। अल्पसंख्यकों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है कि वे पिछड़े क्यों हैं। हमें उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। हाल ही में, मैंने अपने सभी विधायकों को लिखा है कि कुल 51 प्रतिशत विधायक निधि का एक बड़ा हिस्सा अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जनजातियों पर खर्च किया जाना चाहिए। हमारी पहली पार्टी है जिसने अपने सांसदों को ऐसा करने के लिए कहा है, यह हमारी विचारधारा को दर्शाता है।''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४बीएसपीसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई