लाइव न्यूज़ :

बीजेपी उम्मीदवार और पत्नी की मतदान केंद्र के भीतर की तस्वीरें वायरल, चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 14, 2019 19:50 IST

कहा जा रहा है कि इस काम में मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बीजेपी नेता का साथ दिया और हो सकता है कि दद्दन मिश्रा के साथ-साथ मतदान अधिकारियों पर भी चुनाव आयोग की कार्रवाई हो।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के सांसद और वर्तमान बीजेपी उम्मीदवार दद्दन मिश्रा पर मतदान करने के दौरान चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।दद्दन मिश्रा और उनकी पत्नी पर आरोप है कि वोट डालते हुए उन्होंने मतदान केंद्र के भीत मोबाइल फोन से तस्वीर खिंचवाई थी।

उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और उम्मीदवार दद्दन मिश्रा और उनकी पत्नी विमला मिश्रा पर मतदान के दौरान चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है। दरअसल, दद्दन मिश्रा और उनकी पत्नी की चुनाव मतदान करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बीजेपी नेता ने श्रावस्ती में बीती 12 मई को हुए चुनाव में मतदान किया था। कहा जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की मतदान करते हुए तस्वीर मोबाइल फोन से खींची गई जोकि चुनाव नियमों का उल्लंघन है।

दरअसल, कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर नियमानुसार मनाही होती है। आम जनता मतदान केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकती है लेकिन सांसद के मतदान करने के दौरान इस नियम की कथित तौर पर अनदेखी की गई और उनके अलावा उनकी पत्नी की भी वोट डालते हुए तस्वीर खींची गई।

कहा जा रहा है कि इस काम में मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बीजेपी नेता का साथ दिया और हो सकता है कि दद्दन मिश्रा के साथ-साथ मतदान अधिकारियों पर भी चुनाव आयोग की कार्रवाई हो।

सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बात बीजेपी नेता के खिलाफ चुनाव नियमों के उल्लंघन के तहत चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग हो रही है। कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र पर बीजेपी नेता और उनकी पत्नी वोटिंग मशीन में चुनाव चिन्ह कमल के फूल वाली बटन दबाते हुए तस्वीर खिंचा रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दद्दन मिश्रा ने बीती 12 मई को भिनगा स्थित अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर वोट दिया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान हो चुका और अब 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होना है। अब तक कई छोटे-बड़े नेताओं को चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस भेज चुका है। इसमें यूपी के सीएम आदित्यनाथ भी नहीं बच सके। अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि दद्दन मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)श्रावस्ती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें