सन्नी देओल को टिकट मिलने से नाराज विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना का यूटर्न, कहा- पीएम मोदी के लिए कर रही हूँ बलिदान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2019 15:02 IST2019-04-27T14:54:22+5:302019-04-27T15:02:53+5:30
Lok Sabha Elections 2019: पीएम मोदी के लिए समर्थन का एलान करने वाली कविता खन्ना ने यहां तक कहा कि पार्टी ने टिकट न देकर उन्हें तुच्छ महसूस कराया। उन्होंने कहा, ''मुझे दुख हुआ क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का अधिकार है लेकिन इसे करने का एक तरीका होता है..''

कविता खन्ना ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरी ताकत से समर्थन करती हैं।
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का टिकट न मिलने पर यहां से पूर्व सांसद और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने नाखुशी जाहिर की लेकिन साथ ही यूटर्न लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन करने की बात कही।
कविता खन्ना ने कहा, ''यह मेरा फैसला है कि मैं इसे निजी मुद्दा और निजी बलिदान बनाने नहीं जा रही हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी पूरी शक्ति और समर्थन लगाती हूं।''
पीएम मोदी के लिए समर्थन का एलान करने वाली कविता खन्ना ने यहां तक कहा कि पार्टी ने टिकट न देकर उन्हें तुच्छ महसूस कराया। उन्होंने कहा, ''मुझे दुख हुआ क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का अधिकार है लेकिन इसे करने का एक तरीका होता है और जिस तरह से यह किया गया उससे लगा कि मुझे छोड़ दिया गया और खारिज कर दिया गया, मुझे तुच्छ महसूस कराया गया।''
Kavita Khanna, wife of late actor Vinod Khanna on being denied a ticket by BJP from Gurdaspur: It is my decision that I'm not going to make this a personal issue and make a personal sacrifice and put my entire might and support with Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/96EAVb6vEu
— ANI (@ANI) April 27, 2019
बता दें कि हाल में भारतीय जनता पार्टी ने गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से अभिनेता सन्नी देओल बतौर उम्मीदवार उतारा। 2014 में इस सीट से विनोद खन्ना जीते थे लेकिन 2017 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी यह सीट हार गई थी और कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने सनी देओल की उम्मीदवारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'वह एक फिल्मी फौजी हैं और मैं असल फौजी, उन्हें हरा दूंगा।'