क्रिकेटर से भारतीय जनता पार्टी के नेता बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधम सिंह नगर में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गौतम गंभीर ने कहा कि महबूबा मुफ्ती केवल मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन इस देश की 130 करोड़ जनता को ब्लॉक नहीं कर सकती हैं। हमारे देश में एक लहर चल रही है और वह इसके साथ नहीं हैं। 2014 में विकास के नाम पर चली लहर 2019 में वह एक सुनामी बन गई है।'
गौतम गंभीर और महबूबा मुफ्ती के बीच कई बार ट्विटर वॉर छिड़ चुका है। बीते दिनों महबूबा मुफ्ती ने गंभीर को ट्विटर पर लताड़ लगाते हुए ब्लॉक कर दिया था। इसके साथ ही मुफ्ती ने लिखा था कि मैं तुम्हें (गौतम गंभीर) ब्लॉक कर रही हूं जिससे तुम 2 रुपये प्रति ट्वीट कर किसी और को ट्रोल कर सको।
गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे । उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है । गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित हैं और पार्टी के सदस्य के तौर पर देश की भलाई के लिये काम करेंगे ।