लोकसभा चुनाव 2019: फर्स्ट फेज, 1279 प्रत्याशी मैदान में, हर छठा उम्मीदवार दागी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2019 01:05 AM2019-04-11T01:05:50+5:302019-04-11T01:05:50+5:30

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के मतदान वाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा।

Lok Sabha Elections 2019: First Phase, 1279 Candidates, per six defaulter Candidate | लोकसभा चुनाव 2019: फर्स्ट फेज, 1279 प्रत्याशी मैदान में, हर छठा उम्मीदवार दागी

लोकसभा चुनाव 2019: फर्स्ट फेज, 1279 प्रत्याशी मैदान में, हर छठा उम्मीदवार दागी

Highlightsआम चुनाव के इस चरण में कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा

हर दल के दिग्गजों के लगातार चले धुआंधार चुनाव प्रचार के बीच संग्राम का पहला द्वार 11 अप्रैल को खुलेगा। मतदान के साथ न सिर्फ लोकतंत्र के सबसे बड़े इस पर्व में जन का भी प्रवेश हो जाएगा बल्कि यह सात चरणों में होने वाले मतदान में जनादेश की शुरुआती झलक भी दे जाएगा। 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के मतदान वाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। इनमें से कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान होगा। 
पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले 1279 उम्मीदवारों में से 213 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, जबकि 146 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कई दिग्गजों की किस्मत पर फैसला

कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला इस चरण के दौरान ईवीएम में बंद हो जाएगा। आम चुनाव के इस चरण में कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 559 निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। गाजियाबाद सीट पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह और नागपुर से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की सीट गौतमबुद्ध नगर और संजीव बालियान की सीट मुजफ्फरनगर और सत्यपाल सिंह की सीट बागपत पर भी चुनाव है। 

हर छठा उम्मीदवार दागी

ऐसे में इस तरह के उम्मीदवारों की भी कमी नहीं है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले 1279 उम्मीदवारों में से 213 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, जबकि 146 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ऐसे लोगों की भी कमी नहीं हैं, जो जमानत पर बाहर हैं।

37 लोकसभा क्षेत्र संवेदनशील

इस चरण में 37 लोकसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन संवेदनशील सीटों पर 3 से ज्यादा ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वोटिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हिंसक तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बलों और एजेंसियां ने कमर कस ली है। हर मतदान केंद्र पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। इसी तरह से संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

पहले चरण में कहां-कहां चुनाव 

पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान होगा। 

आंध्र में लोकसभा और विधानसभा एक साथ

आंध्र की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर साथ चुनाव 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान कराया जाएगा। आंध्र में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, वाईएसआरकांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी के साथ ही तीसरे प्लेयर के तौर पर अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की जन सेना है। तेलंगाना की भी सभी 17 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होगा। 


 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: First Phase, 1279 Candidates, per six defaulter Candidate