लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: सीमा पार गोलीबारी में तबाह है जिंदगी लेकिन लोकतंत्र में भरोसा कायम

By भाषा | Updated: April 11, 2019 18:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देजोराफार्म गांव को ‘‘गुज्जर दुधियों के गांव’’के नाम से भी जाना जाता है। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भी पिछले कुछ महीनों से गांव में शांति है और पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी भी नहीं हुई है। इस सीट पर भाजपा सांसद जुगल किशोर फिर से किस्मत आजमा रहे हैं ।

सीमा पार से जारी गोलीबारी में इन लोगों का घर बार सब तबाह हो चुका है लेकिन संसदीय लोकतंत्र में इनका विश्वास कम नहीं हुआ है और इसी भरोसे के चलते सीमावर्ती इस गांव के लोगों ने अपने शांतिपूर्ण और बेहतर भविष्य के लिए मतदान में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय हिस्से में सीमा पर बसे आखिरी गांव में 400 मतदाता हैं ।

राजनीतिक पार्टियों को लेकर इनकी पसंद अलग अलग भले ही हो लेकिन सभी की एक साझा पसंद भी है जिसके लिए ये वोट डालने गए और वह है - स्थायी शांति तथा विकास। सीमा पर लगी बाड़ से मात्र 400 मीटर की दूरी पर स्थित यह गांव जम्मू संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है और यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरूवार को मतदान हुआ। गांव के लोगों के लिए आज का दिन खास था क्योंकि एक बार फिर से उनके दिलों में शांति की उम्मीदें नए सिरे पंख फैलाने लगीं ।

सुबह सवेरे ही अधिकतर गांव वाले घोड़ागाड़ियों में बैठकर मतदान केंद्र के लिए निकल पड़े जो समीप के जाजवाल गांव में बनाया गया था। 35 साल के मोहम्मद शफी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हमने शांति और विकास के लिए वोट डाला ..... शांति बहुत जरूरी है क्योंकि पाकिस्तान जब भी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाता है तो उसका खामियाजा सबसे पहले हमें भुगतना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमारे गांव की हालत देखिए ...यहां पेयजल आपूर्ति और ढंग की सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं जबकि पाकिस्तानी गोलीबारी में हम सबसे अधिक नुकसान उठा रहे हैं।’’ जम्मू से करीब 35 किलोमीटर दूर जोराफार्म गांव में सौ से अधिक परिवार कच्चे घर जनवरी और मई में पाकिस्तान की गोलीबारी में जलकर राख हो गए थे ।

जोराफार्म गांव को ‘‘गुज्जर दुधियों के गांव’’के नाम से भी जाना जाता है। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भी पिछले कुछ महीनों से गांव में शांति है और पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी भी नहीं हुई है। जाजवाल मतदान केंद्र के निर्वाचन अधिकारी अनुरोध कुमार भट ने बताया कि दोपहर तक 742 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से 303 पुरूष और 123 महिला मतदाता थीं ।

इस सीट पर भाजपा सांसद जुगल किशोर फिर से किस्मत आजमा रहे हैं । यहां कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें कांग्रेस के रमन भल्ला और डोगरा स्वाभिमान संगठन के चौधरी लाल सिंह तथा नेशनल पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह प्रमुख हैं ।

टॅग्स :लोकसभा चुनावजम्मू कश्मीरजम्मू और कश्मीर लोकसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई