लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, मुरादाबाद से राज बब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 17, 2019 13:03 IST2019-03-23T01:10:42+5:302019-04-17T13:03:52+5:30
मुरादाबाद से राज बब्बर के चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। लेकिन सातवीं लिस्ट में राज बब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ की टिकट दिया गया है। राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, मुरादाबाद से राज बब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 35 प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सबसे राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लडे़ंगे। राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा रेणुका चौधरी तेलंगाना के खम्माम से चुनाव लड़ेंगी, प्रीता हरित उत्तर प्रदेश के आगरा से चुनाव लड़ेंगी।
यहां पढ़ें सातवीं लिस्ट के 35 उम्मीदवारों के नामः-
The Congress Central Election Committee announces the seventh list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/ZfJBkQ1Xi3
— Congress (@INCIndia) March 22, 2019
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे।
कांग्रेस पार्टी ने ओडिशा विधानसभा के लिए 54 प्रत्याशियों की घोषणा की
Congress party releases list of 54 candidates for the elections to the legislative assembly of Odisha. Jayadev Jena to contest from Anandapur, Biplab Jena to contest from Angul. pic.twitter.com/lmQHHWkkxm
— ANI (@ANI) March 22, 2019