लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने पूर्वी दिल्ली के लिए जारी किया घोषणापत्र

By भाषा | Updated: May 8, 2019 17:11 IST2019-05-08T17:11:06+5:302019-05-08T17:11:06+5:30

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। कांग्रेस ने पूर्वी से अरविंदर सिंह लवली टिकट दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी से आतिशी मार्लेना चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है।

Lok Sabha Elections 2019: Congress candidate Arvinder Singh Lovely released the manifesto for East Delhi | लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने पूर्वी दिल्ली के लिए जारी किया घोषणापत्र

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने पूर्वी दिल्ली के लिए जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि वह पानी की कमी, प्रदूषण, बेरोजगारी और मलबे के ढेर जैसे उन बुनियादी मुद्दों पर काम करेंगे जिसे भाजपा और आप ने ‘‘नजरअंदाज’’ किया है।

यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लवली ने कहा कि उनकी लड़ाई ट्विटर वालों के खिलाफ है, जिसके बारे में उनका दावा है कि वे लोग निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के मूल मुद्दों को नहीं जानते हैं। लवली ने कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के हर हिस्से में लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता का आदमी हूं।

मैं इस निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को भीतर से जानता हूं और लोग भी मुझे जानते हैं ।’’ लवली ने कहा कि अगर वह चुने गए तो वह सुझाव के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू करेंगे और लोगों की समस्याएं जानेंगे ताकि उनका समाधान किया जा सके। लवली के प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर और आप की आतिशी मार्लेना ट्विटर पर भी सक्रिय रहते हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को गीता कॉलोनी में एक रैली को संबोधित करेंगे ।

घोषणापत्र में लवली ने वादा किया कि पूर्वी दिल्ली में हर एक घर को स्वच्छ पानी, युवाओं को रोजगार, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, प्रदूषण रोकने के उपाय, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बजट बढ़ाने और गरीबों के लिए पक्के मकान जैसी व्यवस्था करेंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress candidate Arvinder Singh Lovely released the manifesto for East Delhi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi. Know more about East-delhi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi/east-delhi/