गिरिराज सिंह का नवादा से कटा पत्ता, भाजपा ने बेगुसराय से दिया लोक सभा चुनाव का टिकट

By स्वाति सिंह | Published: March 23, 2019 12:50 PM2019-03-23T12:50:31+5:302019-03-23T13:31:46+5:30

बिहार में एनडीए नेताओं ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसके तहत जेडीयू को 17, बीजेपी को 17 और राम विलास पासवान की एलजोपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

lok sabha elections 2019: BJP denied to giriraj singh from nawada gives him to begusarai seat | गिरिराज सिंह का नवादा से कटा पत्ता, भाजपा ने बेगुसराय से दिया लोक सभा चुनाव का टिकट

गिरिराज सिंह का नवादा से कटा पत्ता, भाजपा ने बेगुसराय से दिया लोक सभा चुनाव का टिकट

Highlightsगिरिराज सिंह इस सीट के एलजेपी के खाते में जाने पर अपनी नाराजगी पहले ही खुलकर जाहिर कर चुके हैं। बिहार के नवादा सीट से एलजेपी के चंदन कुमार चुनाव लड़ेंगे।गिरिराज सिंह को बेगूसराय की सीट दी गई है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐलान के साथ ही नामों को लेकर चली आरही अटकलें भी साफ हो गई। बिहार के नवादा सीट से एलजेपी के चंदन कुमार चुनाव लड़ेंगे। जबकि, इस सीट से मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह को बेगूसराय की सीट दी गई है। 

गिरिराज सिंह इस सीट के एलजेपी के खाते में जाने पर अपनी नाराजगी पहले ही खुलकर जाहिर कर चुके हैं। गिरिराज सिंह ने नवादा सीट के एलजेपी के खाते में जाने पर एक बय़ान में कहा था, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी।  

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा सीट के एलजेपी के हिस्से में जाने से नाराजगी साफ कर चुके हैं। सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। उल्लेखनीय है कि गिरिराज 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे। बिहार में एनडीए द्वारा रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा के अनुसार नवादा लोकसभा सीट अब लोजपा के खाते में चली गयी है जिसके बाद से गिरिराज के बीजेपी को सीट साझा के तहत मिली बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है। 

देखिये, बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वाल्मिकी नगर- वैद्ननाथ महतो (जेडीयू)

पश्चिमी चंपारण-संजय जायसवाल (बीजेपी)

पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)

शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)

सीतामढ़ी- डॉक्टर वरुण कुमार (जेडीयू)

मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (जेडीयू)

सुपौल-दिनेश्वर कामत (जेडीयू)

अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)

किशनगंज-महमूद अशरफ (जेडीयू)

कटिहार-दुलाल चंद्र गोस्वामी (जेडीयू)

पूर्णिया-संतोष कुशवाहा (जेडीयू)

मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)

मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)

वैशाली-वीणा देवी (एलजेपी)

गोपालगंज-डॉक्टर आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

सीवान-श्रीमती कविता सिंह (जेडीयू)

महाराजगंज-जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी)

सारण-राजीव प्रताप रूड़ी (बीजेपी)

हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस (एलजेपी)

समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान (एलजेपी)

बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

खगड़िया- उम्मीदवार नहीं  (एलजेपी )

भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)

बांका-गिरधारी यादव-(जेडीयू)

मुंगेर- राजीव ललन सिंह (जेडीयू)

नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)

बक्सर-अश्निवनी चौबे (बीजेपी)

सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)

काराकाट-महाबली सिंह (जेडीयू)

जहानाबाद-चंद्रवेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू)

नवादा-चंद्र कुमार (एलजेपी)

जमुई-चिराग पासवान (एलजेपी)

उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)

गया-विजय कुमार मांझी (जेडीयू)

बता दें कि बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटों पर जबकि एलजेपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

Web Title: lok sabha elections 2019: BJP denied to giriraj singh from nawada gives him to begusarai seat