लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी-कांग्रेस का 100 सीटों पर होगा महामुकाबला

By भाषा | Published: March 18, 2019 08:13 AM2019-03-18T08:13:27+5:302019-03-18T08:13:27+5:30

लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी जबकि उसे 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Lok Sabha Elections 2019: BJP-Congress great fight between 100 seats in lok sabha chunav | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी-कांग्रेस का 100 सीटों पर होगा महामुकाबला

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी-कांग्रेस का 100 सीटों पर होगा महामुकाबला

Highlights2014 में हार-जीत का सबसे कम अंतर जम्मू कश्मीर की लद्दाख सीट पर थादेशभर में कुल 23 सीटों पर हार-जीत का फैसला मात्र एक प्रतिशत से कम मतों से हुआ था

लोकसभा चुनाव के समर में 100 सीटें भाजपा और कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेंगी जहां हार जीत का अंतर 10 प्रतिशत के आसपास रहा है. चुनाव में कांग्रेस की नजर देश की करीब 56 सीटों पर होगी जहां वह 80 हजार या उससे कम वोटों से हारी थी. इनमें से 24 सीटों पर बहुत कड़ा मुकाबला था. लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी जबकि उसे 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

बीजेपी की 282 सीटों पर मिली थी जीत

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा 282 सीटों पर जीती थी और 146 सीटों पर उसे हार मिली थी. जिन सीटों पर भाजपा हारी थी उनमें से 82 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट विजयी उम्मीदवार से 20 प्रतिशत कम थे और 33 सीटों पर भाजपा की हार का प्रतिशत 10 या उससे कम था. लोकसभा चुनाव का प्रचार कार्य तेज होने के साथ कांग्रेस का जोर उन सीटों पर बढ़ गया है जहां पिछले चुनाव में कांटे का मुकाबला था. देशभर में कुल 23 सीटों पर हार-जीत का फैसला मात्र एक प्रतिशत से कम मतों से हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा चार सीटें कर्नाटक में, तीन केरल में और दो-दो सीटें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जबकि एक-एक सीट जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में है.

इन 23 सीटों पर जीत हार का अंतर 36 से लेकर 11,178 रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में एक प्रतिशत मतों के अंतर से जीतने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली, शिवसेना के अनंत गीते और माकपा के मोहम्मद सलीम के नाम शामिल हैं। 2014 में हार-जीत का सबसे कम अंतर जम्मू कश्मीर की लद्दाख सीट पर था जहां भाजपा मात्र 36 मतों के अंतर से जीती थी। बॉक्स पिछले लोकसभा में जीत हार का गणित राज्य जीते - हारे छत्तीसगढ़ चंदूलाल साहू (भाजपा) - अजीत जोगी कर्नाटक बी.वी. विनायक (कांगे्रस) - ए.शिवनगौड़ा (भाजपा) लक्षद्वीप मोहम्मद फैसल (राकांपा) - हमदुल्ला सईद महाराष्ट्र राजीव शंकर राव सातव (कांग्रेस) - सुभाष बापूराव (शिवसेना)

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: BJP-Congress great fight between 100 seats in lok sabha chunav