ममता बनर्जी से बंद कमरे में चर्चा के बाद सीएम नायडू ने पीएम मोदी को कहा, 'महिषासुर', 'दीदी' को बताया 'बंगाल दुर्गा'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 11, 2019 08:58 AM2019-05-11T08:58:04+5:302019-05-11T08:58:04+5:30

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में ऐसा असफल प्रधानमंत्री नहीं देखा है.

lok sabha elections 2019 andhra pradesh cm naidu caompaired modi compaired modi to mahishasur and mamata banerjee to durga | ममता बनर्जी से बंद कमरे में चर्चा के बाद सीएम नायडू ने पीएम मोदी को कहा, 'महिषासुर', 'दीदी' को बताया 'बंगाल दुर्गा'

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक हालिया रैली में कहा कि ममता बनर्जी पर तीखा तंज किया था।

Highlightsपश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पाँच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। 12 मई को छठवे और 19 मई को सातवें चरण का चुनाव होना है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महिषासुर से करते हुए कहा कि देश में शांति के लिए 'बंगाल दुर्गा' (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) को उन्हें हराना होगा. नायडू ने गुरुवार को यह बयान दिया जिस दिन उन्होंने महागठबंधन की भविष्य की योजनाओं पर खड़गपुर में बनर्जी के साथ बंद कमरे में बातचीत की थी.

नायडू के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मानसिक रुग्णता के शिकार हैं और वह चुनाव हार जाने के डर से इस तरह के बयान दे रहे हैं. तेदेपा ने गुरुवार रात को ट्वीट किया था, ''नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की है. इस बार पश्चिम बंगाल की जमीन से उन्होंने मोदी की आलोचना की है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को महिषासुर और ममता बनर्जी को बंगाल की दुर्गा कहा है.''

हिंदू पुराणों के अनुसार देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था. राज्य में विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए तेदेपा ने नायडू के हवाले से कहा कि भाजपा एक आर्थिक अपराधी का समर्थन कर रही है. ट्वीट में लिखा, ''नरेंद्र मोदी और उनके साथ अमित शाह खुद को तानाशाह समझकर तथा राज्यों पर कब्जे के मकसद से आंध्र प्रदेश में एक कट्टर आर्थिक अपराधी का समर्थन कर रहे हैं.''

नायडू पर पलटवार करते हुए भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण ने कहा कि राज्य की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने कहा, ''नायडू क्या बोलते हैं, उन्हें समझ नहीं है. नायडू ने मोदी के खिलाफ जितना नकारात्मक प्रचार किया है उतना किसी ने नहीं किया. वह चुनाव हार जाने के डर से इस तरह के बयान दे रहे हैं. वह मानसिक रुग्णता के शिकार हैं.''

नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में ऐसा असफल प्रधानमंत्री नहीं देखा है.

देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है।

पाँच चरणों के मतदान हो चुके हैं और दो चरणों के बाकी है। छठवें चरण का मतदान 12 मई को और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha elections 2019 andhra pradesh cm naidu caompaired modi compaired modi to mahishasur and mamata banerjee to durga



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.