प्रियंका चतुर्वेदी के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर के स्मृति ईरानी की डिग्री पर कसा तंज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2019 20:36 IST2019-04-12T20:35:35+5:302019-04-12T20:36:06+5:30

स्मृति ईरानी ने गुरुवार को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। ईरानी का चुनाव आयोग को सौंपा गया हलफनामा शुक्रवार को मीडिाय में आया जिसके अनुसार केंद्रीय मंत्री केवल 12वीं तक शिक्षा प्राप्त हैं।

lok sabha elections 2019 after congress priyanka chaturvedi jnusu ex president kanhaiya kumar tweet on smriti irani degree | प्रियंका चतुर्वेदी के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर के स्मृति ईरानी की डिग्री पर कसा तंज

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के बेगूसराय से उम्मीदवार हैं। वहीं स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं।

Highlightsबीजेपी नेता स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी सीट पर राहुल गांधी से एक लाश से ज्यादा वोटों से हार गई थीं।2004 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी दिल्ली के चाँदनी चौक सीट से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं।

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बाद जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता स्मृति ईरानी की डिग्री पर तंज कसा है। बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार ने स्मृति ईरानी पर पाँच सालों तक असली डिग्री वाले विद्यार्थियों से लड़ने का आरोप लगाया है। 

कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "नकली डिग्री वाली सरकार अशिक्षा से लड़ने के बजाय पिछले पाँच साल से देश के हर कोने में असली डिग्री वाले विद्यार्थियों से लड़ रही है। तभी तो विकास और मंत्री जी की डिग्रियाँ, दोनों आगे नहीं पीछे जा रहे हैं।"

स्मृति ईरानी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। ईरानी ने अपने चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में अपनी शिक्षा 12वीं पास बतायी है।

चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्रकार कोर्स से बीकॉम प्रथम वर्ष उत्तीर्ण किया था लेकिन वह तीन साल कोर्स पूरा नहीं कर पाई थीं।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में बीकॉम प्रथम वर्ष उत्तीर्ण होने की जानकारी दी थी लेकिन तब उन्होंने उसमें इसका उल्लेख नहीं किया था कि वह तीन साल का कोर्स पूरा नहीं कर पाई थीं।

स्मृति ईरानी के स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री को लेकर काफी विवाद रहा था। ईरानी का ताजा हलफनामा मीडिया में आने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उनपर एक प्रेस वार्ता करके ईरानी पर तंज कसा।  

चतुर्वेदी ने तंज करते हुए कहा, "एक नया धारावाहिक आने वाला है... 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी।"

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता के आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के चेले-चपाटे चाहे जो भी कर लें, लेकिन वे मुझे नहीं रोक सकते हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने पैरोडी गाकर उड़ाया स्मृति ईरानी का मजाक

 प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी।' स्मृति ईरानी लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लीड एक्ट्रेस रही हैं।  

प्रियंका चतुर्वेदी ने टीवी धारावाहिक के टाइटल गीत की पैरोडी करते हुए कहा, 'एक नया धारावाहिक आने वाला है 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी'। इसकी शुरुआती लाइन होगी- 'क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते हलफनामे नए हैं...क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।'

चतुर्वेदी ने कहा, "स्मृति ईरानी जी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक चीज कायम की है कि किस तरीके से ग्रेजुएट से 12वीं कक्षा के हो जाते हैं। वो मोदी सरकार से ही और मोदी सरकार में ही मुमकिन है।"

सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे हैं। बेगूसराय सीट से राजद-कांग्रेस-हम-रालोसपा इत्यादि ने तनवीर हसन को महागठबंधन के साझा उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।

Web Title: lok sabha elections 2019 after congress priyanka chaturvedi jnusu ex president kanhaiya kumar tweet on smriti irani degree



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.