बिहार में अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने लगाई एड़ी-चोटी का जोर, आठ सीटों में से छह सीटों पर हैं पुराने योद्धा आमने-सामने

By एस पी सिन्हा | Updated: May 12, 2019 17:04 IST2019-05-12T17:04:20+5:302019-05-12T17:04:20+5:30

काराकाट में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला जदयू के महाबली सिंह से हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राजद की कांति सिंह से सीधा मुकाबला था. जदयू के महाबली सिंह तीसरे नंबर पर थे. आरा, बक्सर, सासाराम सुरक्षित और पाटलिपुत्र में पुराने योद्धा आमने-सामने लड़ाई में हैं.

LOK SABHA ELECTION : In Bihar prominent candidates are putting a huge effort | बिहार में अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने लगाई एड़ी-चोटी का जोर, आठ सीटों में से छह सीटों पर हैं पुराने योद्धा आमने-सामने

बिहार में अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने लगाई एड़ी-चोटी का जोर, आठ सीटों में से छह सीटों पर हैं पुराने योद्धा आमने-सामने

Highlightsनालंदा में कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हम के अशोक कुमार आजाद से है.बक्सर में भाजपा के अश्विनी चौबे व राजद के जगदानंद सिंह, आरा में भाजपा के आरके सिंह व भाकपा- माले के राजू यादव के बीच सीधा मुकाबला है.

बिहार में सातवें और अंतिम चरण के तहत 19 मई को आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इन आठ सीटों में से छह सीटों पर पुराने योद्धा आमने-सामने हैं. नालंदा व पटना साहिब में पिछले लोकसभा चुनाव में जीते प्रत्याशी को नये उम्मीदवार से मुकाबला है. 

इस तरह से इसबार मुकाबला दिलचस्प होगा कि 2014 में जिसे शिकस्त देकर सीट निकालने में योद्धा सफल हुए थे, इसबार उन्हें कामयाबी मिलेगी या नहीं? वहीं दूसरी तरफ पिछले चुनाव में हारने वाले इसबार बदला लेने के लिए एड़ी-चोटी एक करेंगे. 
 
नालंदा में कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अशोक कुमार आजाद से है. वहीं, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा की टक्कर भाजपा के रविशंकर प्रसाद से है. जबकि जहानाबाद में सीधी टक्कर जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का राजद के सुरेंद्र यादव से है.

पिछले लोकसभा चुनाव में जीते राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के डॉ अरुण कुमार इस बार राष्ट्रीय समता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. 

काराकाट में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला जदयू के महाबली सिंह से हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राजद की कांति सिंह से सीधा मुकाबला था. जदयू के महाबली सिंह तीसरे नंबर पर थे. आरा, बक्सर, सासाराम सुरक्षित और पाटलिपुत्र में पुराने योद्धा आमने-सामने लड़ाई में हैं.

वहीं, छठे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एनडीए व महागठबंधन के सभी स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत सातवें व अंतिम चरण के लिए लगा दिये हैं. 

सासाराम में मीरा कुमार और छेदी पासवान के बीच मुकाबला 

दोनों ही गठबंधनों के उम्मीदवार भी दिन-रात मेहनत कर सीट बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. सबसे अधिक चौथी बार सासाराम में कांग्रेस की मीरा कुमार व भाजपा के छेदी पासवान एक-दूसरे के सामने हैं. 2014 में छेदी पासवान ने मीरा कुमार को हराया था. 
 
वहीं, पाटलिपुत्र में भी लगातार दूसरी बार भाजपा के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच मुकाबला है. बक्सर में भाजपा के अश्विनी चौबे व राजद के जगदानंद सिंह, आरा में भाजपा के आरके सिंह व भाकपा- माले के राजू यादव के बीच सीधा मुकाबला है.

नालंदा में कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला हम के अशोक कुमार आजाद से है. उन्होंने पिछली बार लोजपा के सत्यानंद शर्मा को हराया था. पटना साहिब में कांग्रेस के शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा पिछले चुनाव में भाजपा से जीत दर्ज किये थे. उन्होंने कांग्रेस के कुणाल सिंह को हराया था.
 

Web Title: LOK SABHA ELECTION : In Bihar prominent candidates are putting a huge effort