लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की बढ़ी मुसीबतें, जानिए क्या है मामला?    

By रामदीप मिश्रा | Published: April 30, 2019 09:30 AM2019-04-30T09:30:56+5:302019-04-30T09:44:18+5:30

पाटलिपुत्र लोकसभा सीटः मीसा भारती ने बगैर अनुमति के मनेर में रोड शो किया, जिसके बाद उनके खिलाफ मनेर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया।

lok sabha election: case registered against misa bharti for violation of code of conduct | लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की बढ़ी मुसीबतें, जानिए क्या है मामला?    

फाइल फोटो।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के खिलाफ चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद मीसा की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में मीसा भारती राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से  पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मीसा भारती ने बगैर अनुमति के मनेर में रोड शो किया, जिसके बाद उनके खिलाफ मनेर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया। मामले को दर्ज करवाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे। उसके बाद आब्जर्बर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

मीसा भारती ने सोमवार को रोडशो किया, जिसमें भारी संख्या में वाहनों का काफिला था। यह रोडशो मनेर के छितनवां शुरू होकर सुरमरवा तक किया गया। करीब 18 किलोमीटर के इस रोडशो में जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान मीसा के रोडशो का वीडियो वायरल हो गया, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई। मामले की जांच में पाया गया कि मीसा के रोडशो को अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है। 

आपको बता दें कि मीसा भारती ने साल 2014 में भी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम कृपाल यादव से हार का सामना करना पड़ा था। 

Web Title: lok sabha election: case registered against misa bharti for violation of code of conduct



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Pataliputra Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/pataliputra/