Lok Sabha Election Campaign 2024: 7 चरण में वोटिंग, 4 जून को मतगणना, शाह ने किए 115 रैली और 18 रोड शो, जानिए पीएम मोदी, राहुल गांधी और नड्डा का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2024 16:56 IST2024-05-30T16:40:34+5:302024-05-30T16:56:42+5:30

Lok Sabha Election Campaign 2024: उत्तर प्रदेश में 13, बिहार में 8, पश्चिम बंगाल में 9, पंजाब में 13, ओडिशा में 6, झारखंड में 3, चंडीगढ़ में एक और हिमाचल प्रदेश में 4 सीट पर एक जून को मतदान होंगे।

Lok Sabha Election Campaign 2024 pm narendra modi 158 rallies and 14 road shows 80 interviews, Amit Shah 115 rallies and 18 road shows know Rahul Gandhi JP Nadda | Lok Sabha Election Campaign 2024: 7 चरण में वोटिंग, 4 जून को मतगणना, शाह ने किए 115 रैली और 18 रोड शो, जानिए पीएम मोदी, राहुल गांधी और नड्डा का हाल

photo-ani

HighlightsLok Sabha Election Campaign 2024: अंतिम चरण में 57 सीट पर वोट पड़ेंगे।Lok Sabha Election Campaign 2024: देश में 543 सीट पर चुनाव संपंन्न होंगे।Lok Sabha Election Campaign 2024: 4 जून को मतगणना कराई जाएगी।

Lok Sabha Election Campaign 2024: और इसके साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार खत्म हो गया। प्रचार के अंतिम दिन (30 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता से रूबरू हुए। पीएम मोदी 2014 और 2019 में वाराणसी से जीत चुके हैं और तीसरी बार मैदान में हैं। अंतिम चरण में 57 सीट पर वोट पड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में 13, बिहार में 8, पश्चिम बंगाल में 9, पंजाब में 13, ओडिशा में 6, झारखंड में 3, चंडीगढ़ में एक और हिमाचल प्रदेश में 4 सीट पर एक जून को मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना कराई जाएगी। देश में 543 सीट पर चुनाव संपंन्न होंगे।

भाजपा ने 2019 में 303 सीट के साथ सरकार बनायी थी। इस बार भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के सामने इंडी गठबंधन है। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को पीछे छोड़ दिया। पीएम मोदी ने रिकॉर्ड 158 रैली, 80 साक्षात्कार और 14 रोड शो किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी कम नहीं हैं। राहुल ने 65 रैली की और इस दौरान 4 बार रोड शो किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 87 रैली को संबोधित किया।

देश के गृह मंत्री अमित शाह दूसरे पायदान पर है। शाह ने इस दौरान 115 रैली और 18 रोड शो को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीछे कहां रहने वाली हैं। ममता दीदी ने 61 रैली को संबोधित किया और भाजपा पर जोरदार हमला किया। जमानत पर छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली, मुंबई और पंजाब में कई रोड शो और प्रचार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।

English summary :
Lok Sabha Election Campaign 2024 pm narendra modi 158 rallies and 14 road shows 80 interviews, Amit Shah 115 rallies and 18 road shows know Rahul Gandhi JP Nadda


Web Title: Lok Sabha Election Campaign 2024 pm narendra modi 158 rallies and 14 road shows 80 interviews, Amit Shah 115 rallies and 18 road shows know Rahul Gandhi JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे