Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए हो रहे खास इंतजाम, जानें कहां और कब होगी वोटिंग

By अंजली चौहान | Published: April 21, 2024 01:09 PM2024-04-21T13:09:50+5:302024-04-21T13:11:17+5:30

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों के 89 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

Lok Sabha Election 2024 second phase of voting know where and when voting will take place | Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए हो रहे खास इंतजाम, जानें कहां और कब होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए हो रहे खास इंतजाम, जानें कहां और कब होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: देश में पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को पूरे हो गए हैं और अब दूसरे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां की जा रही है। 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण ते चुनाव में करीब 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। 26 अप्रैल को जिन राज्यों में वोटिंग की जा रही है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार सात चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण का मतदान 1 जून को होगा, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई और छठे चरण का 26 मई को होता। वहीं, अंतिम चरण का मतदान 1 जून को पूरा होगा। साथ ही सभी के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। 

13 राज्यों की 89 सीटों पर होगा मतदान 

बिहार में पांच सीटों पर वोटिंग

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

राजस्थान में 13 सीटों पर होगा मतदान

टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

मणिपुर में 1 सीट पर वोटिंग

बाहरी मणिपुर

मध्य प्रदेश में सात सीटों पर मतदान 

टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

असम में 5 सीटों पर मतदान

करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर

छत्तीसगढ़ में 3 सीटों पर वोटिंग 

राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

जम्मू-कश्मीर में 1 सीट पर वोटिंग 

जम्मू

कर्नाटक में 14 सीटों पर मतदान

उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार

केरल में 20 सीटों पर मतदान

कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम

महाराष्ट्र में 8 सीटों पर मतदान 

बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी

त्रिपुरा में एक सीट पर मतदान

त्रिपुरा पूर्व 

पश्चिम बंगाल में 3 सीट पर वोटिंग 

दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर सबकी नजर 

दूसरे चरण में कुछ हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जिनमें मथुरा जहां से अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी तीसरी जीत की उम्मीद कर रही हैं और मेरठ जहां से भाजपा ने रामायण अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है।

 बिहार में पूर्णिया भी इस चरण में सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में से एक है क्योंकि पप्पू यादव ने मौजूदा जदयू सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में प्रवेश किया है, जिन्हें जदयू ने मैदान में उतारा है। 

केरल की पहाड़ी वायनाड सीट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी केरल के अध्यक्ष के सुरेंद्रन के बीच त्रिपक्षीय मुकाबला होगा।

तिरुवनंतपुरम में भी त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। यहां मौजूदा सांसद डॉ. शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के दिग्गज पन्नियन रवींद्रन से चुनौती मिलेगी।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 second phase of voting know where and when voting will take place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे