Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोक सभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में वोटिंग जारी है, लेकिन इस बीच आंध्र प्रदेश की कुछ जगहों से मारपीट की तस्वीर सामने आई, इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी के लोगों ने टीडीपी के 15 पोलिंग एजेंटों का अपहरण कर लिया है। टीडीपी ने ये भी आरोप लगया कि वाईएसआरसीपी एजेंटों ने टीडीपी बूथ एजेंटों के साथ माचेरला कस्बे में आने वाले रांटाला गांव में चार जगहों पर मारपीट भी की।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को टीडीपी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वाईएसआरसीपी कांग्रेस पार्टी ने 15 टीडीपी एजेंटों का कोटा मंडी, चांडाल मंडल और पुनगानुर विधानसभा में ये अपहरण किए।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि राज्य की 175 विधानसभा सीटों के साथ 25 लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही है। टीडीपी की इस प्रेस रिलीज में ये भी बताया गया कि वाईएसआरसीपी नेता पेड्डीरेड्डी रामचंद्रा रेड्डी और उनके समर्थकों ने 15 टीडीपी एजेंटों का पुनगानुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चांडाल मंडल और कोरकामांडा में ये हादसा हुआ। एजेंट मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें पीटा गया और जबरदस्ती वाहन में बिठाया गया। ये आरोप टीडीपी ने लगाया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि तीन टीडीपी एजेंट सुरक्षित हैं, उनको चित्तूर जिले से ट्रेस कर लिया गया है। यह जानकारी पीटीआई ने दी है। दूसरी ओर सीईओ कार्यालय से जारी रिलीज में जानकारी दी गई है टीडीपी एजेंटों को चित्तूर जिले सादुम मंडल के गांव बोकारामांजा, जो पुंगनुरु विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहां से अपहरण किया गया था। टीडीपी जिले के इंचार्ज जगन मोहन राजू ने शिकायत की टीडीपी एजेंटों पोलिंग स्टेशन 188, 189 और 199 से वाईएसआरसीपी नेताओं को गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी मीणा ने पीटीआई को दी है।