40 साल कांग्रेस में रहे दिग्गज नेता ने कहा- मोदी जी मुझे बीजेपी में ले लीजिए, राहुल में नहीं वो बात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2019 20:28 IST2019-03-31T19:55:19+5:302019-03-31T20:28:49+5:30
Lok Sabha Election 2019: तेलंगाना के दिग्गज नेता पी सुधारक रेड्डी 4 दशकों से कांग्रेस के साथ थे लेकिन रविवार को उन्होंने कहा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासे प्रभावित है और उन्हें उनके जैसा नेतृत्व राहुल गांधी में नहीं दिखाई देता है। अब सुधारक रेड्डी ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है।

कांग्रेस से इस्तीफा देकर पी सुधाकर रेड्डी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी में मैंने एक मजबूत नेतृत्व देखा है जो कि राहुल गांधी में नहीं है।''
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में नेताओं की दल-बदली में काफी तेजी देखी जा रही है। इसमें अब तेलंगाना के दिग्गज नेता पी सुधाकर रेड्डी का नाम शामिल होने वाला है। सुधारक रेड्डी पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस का हाथ थामे थे। उन्होंने कांग्रेस पर देश के सुरक्षा मामलों में राजनीति करने और पार्टी फॉरम में उन्हें अपमानित करने के आरोप लगाते हुए रविवार (31 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सुधाकर ने पीएम मोदी को पत्र लिख भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की।
सुधाकर रेड्डी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं कांग्रेस पार्टी के साथ पिछले 40 साल रहा और मैंने एनएसयूआई और आईवाईसी समेत कई पदों पर काम किया है। पार्टी फॉरम में कई दफा मुझे अपमानित किया गया लेकिन मैंने अनुशासन के साथ पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करना जारी रखा।''
सुधाकर रेड्डी ने आगे कहा, तेलंगाना में स्थानीय नेतृत्व के कारण मैं पिछले चुनाव में बुरी तरह हार गया था। संसदीय चुनाव उन्हीं के नेतृत्व के में लड़े जा रहे हैं।''
P Sudhakara Reddy, who resigned from Congress today: I had been with Congress for last 40 yrs&faced humiliation at times. Yet I worked for party. We lost badly in Telangana in last elections due to failure of local leadership. LS elections are being contested under same leaders. pic.twitter.com/YSU7gp2KCz
— ANI (@ANI) March 31, 2019
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की राजनीति अब पेशेवर तरीके से हो रही है क्योंकी बिचौलिये बढ़ गए हैं और समझदार कार्यकर्ताओं को किनारे किया जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व तक आवाज नहीं पहुंच रही है।''
''मैं इस बात को संज्ञान में ले आया लेकिन अब तक इसका कोई उपाय नहीं निकाला गया है।''
सुधाकर रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले में राजनीति की जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: गोद लिए गांव के लोगों का छलका दर्द- वोट वीके सिंह को नहीं, मोदी को देंगे
#Telangana: Dr P. Sudhakara Reddy who resigned from Congress earlier today, has written to PM Narendra Modi, he has stated, "I would be grateful to work under your leadership as one of the workers of Bharatiya Janata Party." pic.twitter.com/8KvVPwjWcY
— ANI (@ANI) March 31, 2019
उन्होंने कहा, ''पुलवामा हमले को लेकर हुई राजनीति से मैं बहुत आहत हुआ जिसमें बहादुर जवानों की जान चली गई। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। नरेंद्र मोदी में मैंने एक मजबूत नेतृत्व देखा है जो कि राहुल गांधी में नहीं है।''
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के गोद लिए गांव का सरकारी अस्पताल लावारिस, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट