यूपी में योगी सरकार के मंत्री व सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का दावा, 13 अप्रैल को ही दे चुका हूं मंत्रिमंडल से इस्तीफा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 6, 2019 16:58 IST2019-05-06T16:58:30+5:302019-05-06T16:58:30+5:30
राजभर ने बताया कि वह इस मसले पर चुनाव आयोग में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग भाजपा से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही। भाजपा से उनका अब कोई रिश्ता नहीं है।

ओम प्रकाश राजभर ने इसके साथ ही कहा कि इस्तीफ़ा स्वीकार करना भाजपा सरकार का काम है।
भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा सरकार से उन्होंने और दर्जा प्राप्त दो मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि गत 13 अप्रैल को ही उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया है, अब इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला भाजपा को करना है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिये इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रही। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस्तीफ़ा स्वीकार करना भाजपा सरकार का काम है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों में उनके फोटो व झंडा का उपयोग कर रही है।
राजभर ने बताया कि वह इस मसले पर चुनाव आयोग में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग भाजपा से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही। भाजपा से उनका अब कोई रिश्ता नहीं है। उनके दल के कार्यक्रमों में भाजपा का कोई झंडा नहीं लगता।
OP Rajbhar: Had resigned on 13th night from post of state min; when they (BJP) said that you contest on our symbol, I told them we'll fight on our symbol & that we'll fight on 1 seat. But they didn't agree to that either. Didn't accept resignation; have filed a complaint with EC. pic.twitter.com/A7Z0MysNNL
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
उन्होंने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की विजय का दावा किया तथा कहा कि भाजपा भले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बोले लेकिन भाजपा सबसे अधिक परेशान पप्पू से ही है क्योंकि पप्पू भाजपा की हवा निकाल रहे हैं।