हिंदी हार्टलैंड माने जाने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. लोग 'एक बार फिर मोदी सरकार' के नारे के साथ जाते हुए दिख रहे हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हो रहे हैं. साइलेंट वोटर की थ्योरी पूरी तरह से हल हो चुकी है. इसी बीच एनएसए अजित डोभाल ने कहा है कि यह निजी स्वार्थ पर राष्ट्रवाद की जीत है.
अजित डोभाल के अलावा सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को बधाई दी है. वहीं प्रियंका गांधी राहुल गांधी के घर पहुंचने वाली है. कांग्रेस का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन जारी है.
अभी तक के रुझान में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत पाती हुई दिख रही है. एनडीए 336 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है. बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जीत की और बढ़ रही है.