लाइव न्यूज़ :

महाराजगंज लोकसभा सीट: राष्ट्रवाद, जातीय समीकरण और 'न्याय' का त्रिकोणीय मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी

By भाषा | Updated: May 4, 2019 14:44 IST

लोकसभा चुनाव 2019: महाराजगंज के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की पुत्री और टीवी पत्रकारिता का नामी चेहरा रह चुकीं सुप्रिया कांग्रेस के टिकट पर पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला का कहना है कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लोप्रियता और राष्ट्रवाद अहम मुद्दे हैं, लेकिन पार्टी पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों को भी जनता के बीच उठा रही है। 

Open in App
ठळक मुद्देमहाराजगंज संसदीय सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र -फरेंदा, नौतनवां, सिसवा, महाराजगंज और पनियारा आते हैं।पिछली बार के चुनाव में पंकज चौधरी को कुल 4,71,542 वोट हासिल हुए

नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बेहद पिछड़े जिले महाराजगंज में लोकसभा चुनाव के मुद्दे भी देश के दूसरे इलाकों से अलहदा नहीं हैं। यहां भी राष्ट्रवाद और जातीय समीकरणों की खूब चर्चा है, हालांकि पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनते कांग्रेस की 'न्यूनतम आय योजना' (न्याय) का जमकर प्रचार-प्रसार करते हुए मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही हैं। गोरखपुर के पड़ोस की इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार एवं वर्तमान सांसद पंकज चौधरी राष्ट्रवाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता के सहारे एक बार फिर से जनता के बीच हैं तो सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह जातीय समीकरण की बुनियाद पर जीत का दम भर रहे हैं।

कांग्रेस के टिकट पर सुप्रिया मैदान में

महाराजगंज के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की पुत्री और टीवी पत्रकारिता का नामी चेहरा रह चुकीं सुप्रिया कांग्रेस के टिकट पर पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला का कहना है कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लोप्रियता और राष्ट्रवाद अहम मुद्दे हैं, लेकिन पार्टी पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों को भी जनता के बीच उठा रही है। 

राष्ट्रवाद बना है बड़ा मुद्दा

शुक्ला ने ''पीटीआई भाषा'' से कहा, '' यह सच है कि राष्ट्रवाद मुद्दा है और लोग मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा सांसद ने पिछले पांच वर्षों में बहुत काम किया है। जनता उसे जानती है।'' कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रिया श्रीनते का पूरा चुनाव प्रचार ''न्याय'' पर केंद्रित है क्योंकि इस इलाके में गरीबी बहुत है।

उन्होंने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, ''जनता जानती है कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। इसलिए लोग न्याय पर भी भरोसा कर रहे हैं। '' पूर्व पत्रकार ने कहा, ''मैं पत्रकारिता का करियर छोड़कर यहां आई हूँ ताकि अपने पिता के कामों को आगे बढ़ा सकूं। अब महाराजगंज समझ गया है कि सिर्फ विकास की राजनीति ही उन्हें आगे ले जा सकती है।'' सपा के जिला अध्यक्ष राजेश यादव का दावा है कि जातीय गणित पूरी तरह से गठबंधन के पक्ष में है।

जानिए क्या कहते हैं जातीय समीकरण

उन्होंने कहा, ''हमारे साथ गठबंधन के कोर वोट के साथ दूसरी जातियों का भी वोट है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार लड़ाई से पहले ही बाहर हो चुके हैं।'' स्थानीय पत्रकार एमके सिंह का कहना है, ''इस सीट पर भाजपा को राष्ट्रवाद और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का सहारा है तो गठबंधन जातीय समीकरण साधने में लगा है। कांग्रेस की उम्मीदवार के पुरजोर प्रचार अभियान से मुकाबला अब त्रिकोणीय बनता दिख रहा है।'' महराजगंज में पेशे से वकील प्रवीण कुमार त्रिपाठी कहते हैं, ''मेरा मानना है यहां भी मोदी एक बड़ा फैक्टर हैं। दूसरी तरफ आप जातीय समीकरण को नकार नहीं सकते। कांग्रेस पहले मुकाबले से पूरी तरह बाहर थी, हालांकि अब उसकी स्थिति पहले से बेहतर दिखाई दे रही है।''

साल 2014 लोकसभा चुनाव का ब्योरा

पिछली बार के चुनाव में पंकज चौधरी को कुल 4,71,542 वोट हासिल हुए तो बसपा के काशीनाथ को 2,31,084 वोट मिले। इस तरह से चौधरी ने यह चुनावी जंग 2,40,458 मतों के अंतर से जीती। इस सीट पर 1990 के बाद भाजपा ने लगातार अपनी पकड़ बनाए रखी है। चौधरी ने 1991, 1996 और 1998 में चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई थी। इसके बाद वह 2004 और 2014 में चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 

महाराजगंज संसदीय सीट के बारे में

महाराजगंज संसदीय सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र -फरेंदा, नौतनवां, सिसवा, महाराजगंज और पनियारा आते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम देखें तो इन पांच विधानसभा सीटों में से चार पर भाजपा का कब्जा है, जबकि नौतनवां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी विधायक हैं। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावमहाराजगंजकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)समाजवादी पार्टीबहुजन समाज पार्टी (बसपा)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर