पूर्व पीएम देवगौड़ा के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म, इस सीट से होंगे जेडीएस-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार
By भाषा | Updated: March 23, 2019 19:42 IST2019-03-23T19:42:24+5:302019-03-23T19:42:24+5:30
Lok Sabha Election 2019: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ैा के लोकसभा चुनाव के लड़ने को लेकर आशंकाओं के बादल छट गए हैं। देवगौड़ा जेडीएस-कांग्रेस की ओर से संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर कर्नाटक की तुमकुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा की उम्मीदवारी पर घिरे आशंकाओंं के बादल छट गए हैं।
Lok Sabha Election 2019: कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए जनता दल (सेक्युलर) ने शनिवार को कहा कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा तुमकुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जद (एस) के संस्थापक नेता 85 वर्षीय देवगौड़ा ने इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर शंका जाहिर की थी और कहा था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में अपनी ‘‘उपयोगिता’’ के विषय में सोच रहे हैं।
जद (एस) के प्रवक्ता रमेश बाबू ने एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री और जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच डी देवगौड़ा जद (एस)-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर तुमकुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।’’
देवगौड़ा 25 मार्च को अपना नामांकन पत्र दायर करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जद (एस) और कांग्रेस के नेता उपस्थित रहेंगे। देवगौड़ा ने हासन सीट को अपने पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिये खाली की है और इस सीट से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। देवगौड़ा इसी सीट से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
चुनाव लड़ने को लेकर शंकाओं के बीच ऐसी अटकलें थीं कि वह बेंगलुरु उत्तर से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पहले उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का संकेत दिया था। भाजपा ने तुमकुर से जी एस बासवराज को प्रत्याशी बनाया है।