सीएम योगी की अधिकारियों को चेतावनी- 'जहां लापरवाही दिखेगी, वहां डंडे चलेंगे'

By भाषा | Published: April 24, 2019 12:59 PM2019-04-24T12:59:18+5:302019-04-24T12:59:18+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को चेतावनी देने के साथ चुनावी रैली में एक बार फिर हनुमान चालीसा की एक पंक्ति को दोहराया। उन्होंने कहा कि जातिवाद, विपक्ष का गठबंधन, भ्रष्टाचार, अराजकता संबंधी सारी बाधाएं बजरंगबली की कृपा से छूमंतर हो गयीं। 

lok sabha election 2019: CM Yogi adityanath warning UP state officers in election rally | सीएम योगी की अधिकारियों को चेतावनी- 'जहां लापरवाही दिखेगी, वहां डंडे चलेंगे'

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को चेताया है कि लापरवाही करने वालों पर डंडे चलने शुरू होंगे । योगी ने मंगलवार को चुनावी जनसभाओं के दौरान अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा, ''चुनाव के बाद मैं फिर समीक्षा करने जाऊंगा और जहां भी लापरवाही दिखेगी, वहां अब डंडे चलने भी प्रारंभ होंगे ।'' 

उन्होंने कहा, ''मैंने पहले ही घोषणा की है कि प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी खिलवाड़ करेगा तो उसकी जगह जेल होगी और उसकी संपत्ति भी जब्त होगी ।'' योगी ने चुनाव आयोग द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को लेकर भी विपक्ष पर प्रहार किये ।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उन पर बजरंगबली का नाम लेने के कारण रोक लगवा दी थी । उन्होंने कहा, ''रोक के दौरान मैंने जगह-जगह बजरंगबली के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।'' मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा की एक पंक्ति दोहराते हुए कहा कि जातिवाद, विपक्ष का गठबंधन, भ्रष्टाचार, अराजकता संबंधी सारी बाधाएं बजरंगबली की कृपा से छूमंतर हो गयीं । 

उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में '74-प्लस' का लक्ष्य प्राप्त करेगी और साथ ही पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बारे में कहा जाता था कि भाजपा वहां खाता भी नहीं खोल पाएगी। इस बार 30 से अधिक सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।

Web Title: lok sabha election 2019: CM Yogi adityanath warning UP state officers in election rally