जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक कांग्रेस ने 19 और बीजेपी ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं एकला चालो की नीति पर आगे बढ़ते हुए बसपा ने पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से राजस्थान की पांच लोकसभा सीटों के लिए जारी सूची में अलवर, कोटा, झालावाड़-बारां, उदयपुर और अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
अलवर से इमरान खान को टिकट दिया गया है, तो उदयपुर से केशूलाल, कोटा से हरीश कुमार, झालावाड़-बारां से डॉ. बद्री प्रसाद और अजमेर से कर्नल दुर्गालाल के नामों का ऐलान किया गया है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोस चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण में 13 सीटों पर 29 अप्रैल 2019 को मतदान होगा, तो शेष 12 सीटों पर 6 मई 2019 को मतदान होगा. पहले चरण की 13 सीटों में से 5 सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बसपा कितनी सीटें जीतेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है, परन्तु कुछ क्षेत्रों में नतीजों को जरूर प्रभावित करेगी.