लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार ने पीएम पद के लिए विपक्ष के तीन नेताओं का सुझाया नाम, राहुल गांधी को नहीं किया शामिल
By विकास कुमार | Updated: April 28, 2019 14:39 IST2019-04-28T14:39:21+5:302019-04-28T14:39:58+5:30
शरद पवार के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी भी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके पास गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का लंबा अनुभव था इसलिए उनके मुताबिक विपक्ष की तरफ से इन तीन नामों पर ही विचार किया जाना चाहिए.

image source- Indian express
एनसीपी चीफ शरद पवार ने मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में विपक्ष के तीन नेताओं का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए सुझाया है.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का नाम आगे बढ़ाया है.
राहुल गांधी के नाम पर उन्होंने कहा कि ख़ुद कांग्रेस अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि वो पीएम पद के दावेदार नहीं है. शरद पवार ने इन नामों के पीछे तर्क दिया कि ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू राज्य के मुख्यमंत्री हैं और मायावती भी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर चुकी हैं.
शरद पवार के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी भी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके पास गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का लंबा अनुभव था इसलिए उनके मुताबिक विपक्ष की तरफ से इन तीन नामों पर ही विचार किया जाना चाहिए.
शरद पवार और पीएम मोदी के बीच हाल के दिनों में राजनीतिक शब्दबाण का कई दौर चला है. एनसीपी इस बार भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र का लोकसभा चुनाव लड़ रही है.