Lockdown: केरल में शराब की दुकानें बंद होने से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या: पुलिस

By भाषा | Published: March 27, 2020 11:40 PM2020-03-27T23:40:23+5:302020-03-27T23:40:23+5:30

पुलिस ने बताया, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच में, उसके परिवार ने हमें बताया कि वह शराब की दुकानों के बंद होने को लेकर निराश था। उसे पिछले दो दिनों से शराब नहीं मिली थी। उसकी हालत खराब होने लगी थी।’’

Lockdown: Man commits suicide due to closure of liquor shops in Kerala: police | Lockdown: केरल में शराब की दुकानें बंद होने से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या: पुलिस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से कथित तौर पर परेशान 38 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर ने शुक्रवार को ‘आत्महत्या’ कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।न्होंने बताया कि रंग रोगन करने वाले मजदूर सनोज को उनके घर के बगल में एक पेड़ से लटका पाया गया।

कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से कथित तौर पर परेशान 38 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर ने शुक्रवार को ‘आत्महत्या’ कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रंग रोगन करने वाले मजदूर सनोज को उनके घर के बगल में एक पेड़ से लटका पाया गया।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच में, उसके परिवार ने हमें बताया कि वह शराब की दुकानों के बंद होने को लेकर निराश था। उसे पिछले दो दिनों से शराब नहीं मिली थी। उसकी हालत खराब होने लगी थी।’’

पुलिस ने बताया कि इसको लेकर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Web Title: Lockdown: Man commits suicide due to closure of liquor shops in Kerala: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे