तेलंगाना में 19 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:58 IST2021-06-08T22:58:21+5:302021-06-08T22:58:21+5:30

Lockdown extended till June 19 in Telangana | तेलंगाना में 19 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

तेलंगाना में 19 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

हैदराबाद, आठ जून तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन को रोजाना सुबह छह से शाम छह बजे तक ढील के साथ मंगलवार को अगले 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया। अब यह लॉकडाउन 19 जून तक चलेगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खम्मम, नलगोंडा और नागार्जुन सागर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड के रोजाना मामलों के मद्देनजर पूर्वाह्न दो बजे तक ही छूट रहेगी ।

उसमें कहा गया है, ‘‘ राज्य सरकार ने तेलंगाना में अगले दस दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक छूट देने तथा लोगों के घर पहुंच जाने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय के साथ छूट उसे छह बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ’’

विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रिमंडल ने पुलिस को शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कड़ाई से लॉकडाउन का लागू करने का निर्देश दिया।

मंत्रिमंडल ने उन करीब साढे चार लाख पात्र लोगों को तत्काल राशनकार्ड जारी करने का भी फैसला किया जिन्होंने उसके लिए आवेदन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown extended till June 19 in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे