लॉकडाउन: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा बुक किए गए 1.26 करोड़ एलपीजी सिलेंडर, 85 लाख लाभुकों के घर पहुंचा सिंलेडर
By अनुराग आनंद | Updated: April 12, 2020 18:48 IST2020-04-12T18:48:51+5:302020-04-12T18:48:51+5:30
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ग्राहकों को तीन गैस रिफिल पाने के लिए राशि सीधे उनके बैंक खाते में दिया जा रहा है। योजना का लाभ उठाते हुए एक अप्रैल से 30 जून तक तीन सिलेंडर लिए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
नई दिल्ली: देश भर में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन माह तक फ्री गैस कनेक्शन देने की घोषणा की। इसके बाद सरकार द्वारा अप्रैल के पहले सप्ताह से लाभुकों के खाते में पैसा भेजे जाने लगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस महीने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा बुक किए गए 1.26 करोड़ एलपीजी सिलेंडरों में से 85 लाख सिलिंडर वितरित कर दिए गए हैं। अधिकांश स्थानों पर 2 दिनों के प्रतीक्षा समय के अंदर एलपीजी सिलेंडरों का वितरण किया गया है।
Out of the 1.26 crore LPG cylinders booked by Prime Minister Ujjwala Yojana beneficiaries this month, 85 lakh cylinders delivered. Delivery of LPG cylinders being done with a wait time of 2 days in most of the places. #CoronavirusLockdownpic.twitter.com/b9NMUSSyjA
— ANI (@ANI) April 12, 2020
बता दें कि लॉकडाउन के समय उज्जवला ग्राहकों के पास पैसा ना होने के बाद भी रसोई का गैस सिलेंडर पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पहले गैस सिलेंडर का निर्धारित राशि ग्राहकों के खाते में भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, काफी हद तक लाभुकों के खाते में यह राशि भेजा जा चुका है। ताकि समय पर लोग अपना सिलेंडर ले सकें।
इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को तीन गैस रिफिल पाने के लिए राशि सीधे उनके बैंक खाते में दिया जा रहा है। योजना का लाभ उठाते हुए एक अप्रैल से 30 जून तक तीन सिलेंडर लिए जा सकते हैं।अप्रैल महीने के सिलेंडर की धनराशि का प्रयोग करके पहला सिलेंडर लेने पर ही मई महीने का पैसा ग्राहकों के खाते में भेजा जा रहा है। यही क्रम तीसरे सिलेंडर में भी चलता रहेगा। दूसरा सिलेंडर लेने के बाद ही जून महीने के गैस सिलेंडर की राशि आपके खाते में जा सकेगी।
इस योजना का लाभ रिफिल डिलीवरी के 15 दिन के भीतर बुकिंग कराने वालों को मिल सकेगा एक कैलेंडर माह में एक ही सिलेंडर उपलब्ध होगा। रेणुकूट इंडेन गैस एजेंसी ने उज्जवला ग्राहकों से अनुरोध किया है कि खाते में पैसा आते ही उपभोक्ता तत्काल बुकिंग करा लें। बैंक में आई धनराशि और खाली सिलेंडर तैयार रखें ताकि उन्हें भरा रसोई गैस सिलेंडर पाने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।