Mumbai Local Train latest news : मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को फिलहाल राहत नहीं, जानें सरकार ने क्या कहा

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 23, 2021 08:35 IST2021-06-23T08:35:23+5:302021-06-23T08:35:23+5:30

लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सरकार ने फिलहाल राहत नहीं दी है । यह पाबंदियां कम से कम अगले हफ्ते तक जारी रहेंगी । कोविड टास्क फोर्स से परामर्श के बाद लोकल ट्रेनों को आम यात्रियों के लिए खोलने का निर्णय लिया जाएगा ।

Local trains latest news today vijay wadettiwar says mumbai train will not be open now passenger associations warn of protest bmc aditya thackeray maharastra | Mumbai Local Train latest news : मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को फिलहाल राहत नहीं, जानें सरकार ने क्या कहा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमुंबई में यात्री संघ ने विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि अभी आम जनता को सफर की इजाजत नहीं कोविड टास्क फोर्स से परामर्श के बाद ही लोकल ट्रेनों को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा

मुंबई :  कोरोना काल में मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन फिलहाल बंद है। मुंबई में यात्री संघ ने मंगलवार को शहर भर में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी , ऐसा तब हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेनें अभी आम जनता के लिए नहीं खोली जाएंगी । 

हिंदुस्तान टाइम से बात करते हुए रेलयात्री परिषद के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पूरे मुंबई में यात्रियों द्वारा आम जनता के लिए लोकल ट्रेनों की सेवाओं को तुरंत फिर से शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।  उन्होंने आगे कहा कि वह महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार के बयान पर विश्वास नहीं करते हैं और केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम निर्णय लेंगे । 

दरअसल सोमवार को वडेट्टीवार  ने कहा था कहा था कि आम जनता को कोरोना महामारी समाप्त होने तक मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । हालांकि रेलवे अधिकारियों ने भी  वडेट्टीवार  के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे केवल राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे । जब अभी लोकल ट्रेनों के संचालन में कोई बदलाव होता है तो हमें राज्य सरकार से एक आधिकारिक पत्र मिलता है । राज्य सरकार की आधिकारिक अधिसूचना को लागू किया जाएगा ।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रमुख इकबाल चहल ने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेनों को फिलहाल आम जनता के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी ।  उन्होंने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को पहले महिलाओं और फिर सभी के लिए शुरू किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई की स्थिति में और सुधार करने की जरूरत है और शहर को दूसरे स्तर पर ले जाना है।

इसमें बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि आम जनता के लिए मुंबई लोकल ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा । हालांकि उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी है और चरणों में और ढील देने की अनुमति दी जाएगी ।

वर्तमान में मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं केवल आवश्यक और चिकित्सा कर्मचारियों तक ही सीमित है । साथ ही कक्षा 10 की परीक्षा के मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल शिक्षकों को यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है । यह पाबंदियां कम से कम अगले हफ्ते तक जारी रहेंगी ।

Web Title: Local trains latest news today vijay wadettiwar says mumbai train will not be open now passenger associations warn of protest bmc aditya thackeray maharastra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे