सीएसएमटी-वडाला स्टेशनों पर तकनीकी दिक़्क़त की वजह से लोकल ट्रेन सेवा निलंबित
By भाषा | Updated: August 18, 2021 17:32 IST2021-08-18T17:32:35+5:302021-08-18T17:32:35+5:30

सीएसएमटी-वडाला स्टेशनों पर तकनीकी दिक़्क़त की वजह से लोकल ट्रेन सेवा निलंबित
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और हार्बर लाइन पर वडाला स्टेशन के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवा बुधवार दोपहर में कुछ तकनीकी समस्या आने के बाद अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई। मध्य रेलवे (सीआर) ने यह जानकारी दी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि अपराह्न तीन बजे वडाला स्टेशन के समीप ओवरहेड तार में बिजली संबंधी तकनीकी दिक्कत पैदा होने के बाद सेवा निलंबित कर दी गई। उन्होंने बताया कि एक तकनीकी टीम समस्या दूर करने पर काम कर रही है और सीएसएमटी और वडाला स्टेशनों के बीच सेवाएं जल्द बहाल हो जाएंगी। सुतार ने कहा, ‘‘ लेकिन कुर्ला-पनवेल और वडाला-पनवेल/गोरेगांव खंड पर इस अवधि में सामान्य सेवा जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।