बंगाल में बहाल हुई लोकल ट्रेन सेवा, भीड़भाड़ ने बढ़ाया कोविड के फैलने का खतरा
By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:58 IST2021-11-01T17:58:37+5:302021-11-01T17:58:37+5:30

बंगाल में बहाल हुई लोकल ट्रेन सेवा, भीड़भाड़ ने बढ़ाया कोविड के फैलने का खतरा
कोलकाता, एक नवंबर पश्चिम बंगाल में कोविड-19 कारण लगभग छह महीने तक लोकल ट्रेन सेवा बंद रहने के बाद सोमवार को पुन: बहाल हुई। इस दौरान डिब्बे खचाखच भरे रहे जिससे राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
राज्य सरकार ने हाल में दिए आदेश में 31 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोकल ट्रेनों की आवाजाही को अनुमति दी थी। हावड़ा और सियालदह मंडल में स्थानीय और उपनगरीय यात्रियों को लाने - ले जाने वाले पूर्व रेलवे (ईआर) ने सोमवार से अपनी नियमित सेवाएं बहाल कीं। इससे पहले रविवार को अवकाश समय सारिणी के तहत ट्रेनों का परिचालन किया गया था।
सुबह हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर लोगों से भरे ट्रेन के डिब्बे पहुंचे। ईआर के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं कि यात्री कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा, “हम स्टेशनों पर घोषणाएं कर रहे हैं कि यात्री सुरक्षा नियमों का पालन करें।”
चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मास्क न लगाने वाले कई यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ईआर ने लोगों को ,खास कर बुजुर्गों को रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली के माध्यम से सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, वे यात्रा न करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।