आखिरकार आडवाणी ने मोदी सरकार को दिखाए तेवर, बोले- 'बागी होना जरूरी'

By भाषा | Published: June 4, 2018 08:03 AM2018-06-04T08:03:34+5:302018-06-04T08:03:34+5:30

जार्ज फर्नांडीज की वेबसाइट लॉन्च करते हुए आडवाणी ने बीजेपी के बागी नेता पर बड़े बयान दिए।

LK Advani Narendra Modi Jorge Fernandez BJP rebel leader | आखिरकार आडवाणी ने मोदी सरकार को दिखाए तेवर, बोले- 'बागी होना जरूरी'

modi and advani

नई दिल्ली, 4 जून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जार्ज फर्नांडीज जैसे ‘‘बागी नेताओं ’’ की जरूरत हमेशा रहती है क्योंकि कोई भी देश उनके बिना प्रगति नहीं कर सकता। 

आडवाणी ने जार्ज फर्नांडीज के 88वें जन्मदिन पर उन पर आधारित एक वेबसाइट के लांच के मौके पर यह बात कही। दिल्ली स्थित आवास पर बीमार चल रहे इस नेता से मिलने के बाद आडवाणी ने कहा कि वह एक शानदार व्यक्ति हैं। 

आडवाणी ने वेबसाइट ‘जार्जफर्नांडीज डॉट ओआरजी ’ के लांच के बाद कहा , ‘‘मैं कई वर्षों तक संसद में उनके साथ रहा। वह शानदार व्यक्ति हैं ... बागी नेताओं की हमेशा जरूरत होती है। उनके बिना कुछ नहीं होता। ’’ 

यह भी पढ़ें: बिहार: 2019 के आम चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, पार्टी ने किया ऐलान

उन्होंने कहा , ‘‘अगर कोई बागी नहीं होता तो देश को आजादी नहीं मिली होती। जार्ज जैसे बागी नेताओं को आते रहना चाहिए ताकि देश प्रगति और विकास कर सके।’’

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं। इनमें एलके आडवाणी सबसे ऊपर हैं। इसके बाद जॉर्ज फर्नांडीज भी बीजेपी के सबसे मुखर बागी नेता हैं।

Web Title: LK Advani Narendra Modi Jorge Fernandez BJP rebel leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे