बिहार: 2019 के आम चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, पार्टी ने किया ऐलान

By स्वाति सिंह | Published: June 3, 2018 08:28 PM2018-06-03T20:28:52+5:302018-06-03T20:30:12+5:30

सीएम आवास पर जेडीयू कमेटी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव पवन वर्मा ने कहा कि आम चुनाव 2019 में एनडीए से बिहार को चेहरा नीतीश कुमार होंगे।  

Bihar: Nitish Kumar will be NDA's face in Loksabha elections 2019 | बिहार: 2019 के आम चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, पार्टी ने किया ऐलान

बिहार: 2019 के आम चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, पार्टी ने किया ऐलान

पटना, 3 जून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लगभग सभी पार्टियां अपने अपने समीकरण तैयार कर रही है।  रविवार को हुई सीएम आवास पर जेडीयू कमेटी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव पवन वर्मा ने कहा कि आम चुनाव 2019 में एनडीए से बिहार को चेहरा नीतीश कुमार होंगे। खबरों की माने तो सात जून को पटना में एनडीए की मीटिंग में इस बात पर औपचारिक मुहर भी लग सकती है।

ये भी पढ़ें: शिलांग हिंसा: CM संगमा ने दिया नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन, कहा-बैठकर सुलझाए जा सकते हैं मुद्दे

नीतीश आवास पर हुई बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर भी मौजूद थे। बैठक के बाद पवन ने बताया कि बिहार में एनडीए को नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव लड़ेंगे।  उन्होंने आगे कहा 'राज्य में जेडीयू सबसे बड़ा दल है और नीतीश कुमार पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा 'जेडीयू जीएसटी और विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर कायम हैं। इस मुद्दे से हम किसी भी हाल में हम पीछे नहीं हट सकते। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर पवन ने अभी कोई खुलासा नहीं किया, और कहा 'जब समय आएगा तब ये देखा जाएगा'।

ये भी पढ़ें: MP: प्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटरों का कांग्रेस ने किया दावा, पेश किए सबूत

इससे पहले रविवार को रामविलास पासवान ने नीतीश की बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग का सपोर्ट किया। इस मुद्दे को लेकर पासवान अपने बेटे चिराग पासवान के साथ रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। रामविलास ने बताया कि बिहार एक पिछड़ा हुआ राज्य है इस आधार पर इसे विशेष दर्जा देना जरुरी है।  

Web Title: Bihar: Nitish Kumar will be NDA's face in Loksabha elections 2019

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे