लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:25 IST2021-03-20T19:25:36+5:302021-03-20T19:25:36+5:30

LJP President Chirag Paswan on two-day Kashmir tour | लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर

श्रीनगर, 20 मार्च लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को श्रीनगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के पीछे का इरादा अच्छा था।

पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि लोगों को केंद्रशासित प्रदेश के विकास के वास्ते विभाजनकारी ताकतों से अलग रहना होगा। पासवान की इस यात्रा में पार्टी की सांसद वीणा देवी और प्रिंस राज समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी देशभक्त अपने राज्य और देश की प्रगति चाहते हैं। सभी कश्मीरी युवा भारत के बच्चे हैं और प्रत्येक भारतीय कश्मीर की बेहतरी चाहता है।’’

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का इरादा अच्छा था।

उन्होंने कहा कि घाटी ने काफी कुछ खोया है तथा अब और क्षति होने नहीं दिया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार ने अगस्त,2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावाधानों को खत्म करते हुए कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LJP President Chirag Paswan on two-day Kashmir tour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे