लोकसभा उपचुनाव: फूलपुर और गोरखपुर में मतदान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 11, 2018 08:28 IST2018-03-11T05:53:19+5:302018-03-11T08:28:53+5:30

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव 2018 (Gorakhpur Lok Sabha Bypolls 2018) & फूलपुर लोकसभा उपचुनाव 2018 (Phulpur Lok Sabha Bypoll 2018): उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा और बिहार की एक सीट पर आज वोट डाले जाएंगे। इन सीटों की जीत सभी राजनीतिक पार्टियों के खासा अहम है।

live update: up lok sabha by election voting for phulpur and gorakhpur today | लोकसभा उपचुनाव: फूलपुर और गोरखपुर में मतदान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव 2018| फूलपुर लोकसभा उपचुनाव 2018| Gorakhpur Lok Sabha Bypolls 2018| Phulpur Lok Sabha Bypoll 2018

नई दिल्ली( 11 मार्च): उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा और बिहार की एक सीट पर आज वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर सभी जीत  राजनीतिक पार्टियों के खासा अहम है। वोटिंग को ध्यान में रखते हुए इन सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। फूलपुर और गोरखपुर सीट पर होने वाले चुनाव पर सभी दल अपनी-अपनी  जीत की  हामी भर चुके हैं। गोरखपुर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है और वह खुद इस सीट से लगातार पांच बार सांसद चुने गए थे। 

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव 2018: इन बड़े मुद्दों के बीच जातीय समीकरण साधने पर जोर

ये दोनों ही सीटें बीजेपी के कब्जे वाली मानी जाती है। ऐसे में हर किसी की निगाह इस सीट पर है। फूलपुर से बीजेपी ने कौशलेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा गया है जबकि कांग्रेस ने मनीष मिश्र और सपा ने नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आरजेडी सांसद तस्‍लीमुद्दीन के निधन के कारण अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज होंगे। उनके बेटे सरफराज आलम जदयू के विधायक थे, लेकिन जब तस्‍लीमुद्दीन का निधन हुआ तो बेटे ने जदयू और विधायकी से इस्‍तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया है और अब यहां भी आज जनता अपना फैसला मतदान पेटी में डालेगी।

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः 32 प्रत्याशियों में 25 फीसदी आपराधिक, 11 करोड़पति उम्मीदवार

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

गोरखपुर में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां 970 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएगें। साथ ही फूलपुर में इलाहाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां 793 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट के 45 मतदान केंद्र व 95 मतदेय स्थल कौशाम्बी जिले में आते है। पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवानों की अलग से तैनाती की गई है। खबर के अनुसार इलाहाबाद जिले को 30 कंपनी व एक प्लाटून, कौशाम्बी जिले को एक कंपनी व दो प्लाटून तथा गोरखपुर जिले को 33 कंपनी सीएपीएफ आवंटित की गई हैं।

Web Title: live update: up lok sabha by election voting for phulpur and gorakhpur today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे